Advertisment

Gulfam Singh Murder: गुलफाम सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश, साइलेंट किलिंग के लिए खास इंजेक्शन का किया इस्तेमाल, 6 गिरफ्तार

Gulfam Singh Murder Case: भाजपा नेता गुलफाम सिंह की रहस्यमय हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि 10 मार्च को गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के दबथरा हिमांचल गाँव में उन्हें एक खास इंजेक्शन लगाकर मार डाला गया। यह हत्या "साइलेंट किलिंग" के तहत अंजाम दी गई, जिसकी साजिश तीन महीने पहले से रची जा रही थी। अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन फरार हैं।

author-image
Bansal news
Gulfam Singh Murder: गुलफाम सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश, साइलेंट किलिंग के लिए खास इंजेक्शन का किया इस्तेमाल, 6 गिरफ्तार
रिपोर्ट, दुर्गेश यादव संभल 
हाइलाइट्स 
  • गुलफाम सिंह हत्याकांड का पर्दाफाश
  • साइलेंट किलिंग के लिए खास इंजेक्शन का किया इस्तेमाल
  • जेल में रची हत्या की साजिश
Advertisment

Gulfam Singh Murder Case: भाजपा नेता गुलफाम सिंह की रहस्यमय हत्या का खुलासा हुआ है। पुलिस ने बताया कि 10 मार्च को गुन्नौर विधानसभा क्षेत्र के दबथरा हिमांचल गाँव में उन्हें एक खास इंजेक्शन लगाकर मार डाला गया। यह हत्या "साइलेंट किलिंग" के तहत अंजाम दी गई, जिसकी साजिश तीन महीने पहले से रची जा रही थी। अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि तीन फरार हैं।

मुख्य साजिशकर्ता कौन?

रवि यादव (जुनावई के ब्लॉक प्रमुख) और उनके पिता महेश यादव ने हत्या की योजना बनाई। धर्मवीर उर्फ धम्मा (इतिहासिक अपराधी) को 5 लाख रुपये की सुपारी दी गई। महेश यादव ने 19 नवंबर 2024 को बरेली जेल में धर्मवीर से मिलकर हत्या की रूपरेखा तैयार की।

यह भी पढ़ें; Sambhal News: संभल में सुरक्षा चाकचौबंद शहर को 11 जोन और 28 सेक्टर में बांटा, सोशल मीडिया पर सख्त निगरानी

Advertisment
हत्या कैसे हुई?

धर्मवीर ने जेल से छूटने के बाद गुलफाम सिंह के करीबी बाबूराम फौजी के जरिए उनसे दोस्ती बढ़ाई। 10 मार्च को जब गुलफाम सिंह घर पर थे, तब धर्मवीर और नेमपाल ने उन पर हमला किया। एक ने गुलफाम को पकड़ा, दूसरे ने पेट में जहरीला इंजेक्शन लगा दिया। हालत बिगड़ने पर उन्हें अलीगढ़ ले जाया गया, लेकिन वहाँ उनकी मौत हो गई।

"साइलेंट किलिंग" का प्लान

हत्या को प्राकृतिक मौत जैसा दिखाने के लिए विशेष इंजेक्शन का इस्तेमाल किया गया। यह इंजेक्शन विधौती फाजलपुर के विकास कुमार ने मुहैया कराया था।

  • गिरफ्तार आरोपी
  • रवि यादव (ब्लॉक प्रमुख)
  • महेश यादव (उनके पिता)
  • मुकेश यादव
  • विकास यादव
  • रामनिवास उर्फ नारद
  • सुधीर कुमार उर्फ पप्पू यादव (सोरों नगर पंचायत अध्यक्ष)
Advertisment
फरार आरोपी
  • धर्मवीर (मुख्य हत्यारा)
  • नेमपाल
  • जितेंद्र कुमार
राजनीतिक रंजिश का खेल

पुलिस का कहना है कि यह हत्या राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के चलते की गई। गुलफाम सिंह को रास्ते से हटाने के लिए ब्लॉक प्रमुख रवि यादव और उनके पिता ने यह साजिश रची। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 25,000 रुपये का इनाम जांच टीम को दिया गया। सुधीर कुमार ने रवि और महेश यादव को 14 दिनों तक शरण दी थी। एएसपी अनुकृति शर्मा ने कहा कि जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

Yogi Adityanath Vs Kunal Kamra: कुणाल कामरा के विवादित बयान पर CM योगी  का पहला रिएक्शन, कहा कुछ लोग….

बॉलीवुड अभिनेता कुणाल कामरा के हालिया विवादित बयान पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहली बार प्रतिक्रिया दी है। CM योगी ने कहा कि “कुछ लोगों को भारतीय संस्कृति और मूल्यों को नीचा दिखाने की आदत हो गई है, लेकिन उत्तर प्रदेश ऐसी मानसिकता को बर्दाश्त नहीं करेगा।” पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
sambhal news UP Crime News sambhal-city-general Gulfam Singh murder case Gulfam Singh Yadav
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें