Advertisment

संभल सीओ अनुज चौधरी की जान को खतरा: पिता ने कहा- सरकार बेटे को सुरक्षा दे, “विपक्ष के बड़बोलेपन को ISI भी नोटिस कर रही”

संभल सीओ अनुज चौधरी के पिता ने सरकार से बेटे को सुरक्षा देने की मांग की है। कहा- विपक्ष के बड़बोलेपन को ISI भी नोटिस कर रही है, जिससे बेटे की जान को खतरा पैदा हो गया है।

author-image
Vishalakshi Panthi
Sambhal CO Anuj Choudhary

Sambhal CO Anuj Choudhary News: उत्तर प्रदेश के संभल सीओ अनुज चौधरी अपने बयान से सुर्खियों में छाए हैं। सीओ के बयान पर जमकर सियासत हो रही है। इसी बीच सीओ अनुज चौधरी के पिता चौधरी बृजपाल सिंह ने उनकी जान को खतरा बताते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। बृजपाल ने कहा कि विपक्षी दलों के नेताओं के बड़बोलेपन को पाकिस्तान की आईएसआई भी नोटिस कर रही है। ऐसे में उनके बेटे की जान को खतरा पैदा हो गया है।

Advertisment

बृजपाल सिंह का राज्यसभा सांसद संजय सिंह को करारा जवाब  

चौधरी बृजपाल सिंह ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को भी करारा जवाब दिया है। बृजपाल ने कहा कि लफंडर वो नहीं होता जो देश के मान और सम्मान की बात करे, बल्कि लफंडर वो होता है जो शराब घोटाले में जेल गया और पूरी दिल्ली को बेचकर खा गया। बृजपाल ने कहा कि संजय सिंह जैसे लोगों के खिलाफ तत्काल मुकदमा दर्ज होना चाहिए।

संभल सीओ का एक होली और 52 जुमा वाला बयान 

बताते दें संभल सीओ अनुज चौधरी ने एक होली और 52 जुमा वाला बयान दिया था। बयान में अनुज चौधरी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से आग्रह किया था कि घर में नमाज पढ़ लें या बाद में नमाज पढ़ें। अनुज चौधरी के बयान पर आप नेता संजय सिंह ने प्रतिक्रिया दी थी। संजय सिंह ने कहा था कि वह लफंडर टाइप का सीओ है।

बृजपाल सिंह- नेताओं की बातें आईएसआई पाकिस्तान तक जा रहीं

चौधरी बृजपाल सिंह ने कहा कि इन नेताओं की बातें आईएसआई पाकिस्तान तक जा रही हैं और उग्रवादी इसे नोटिस कर रहे हैं। बृजपाल ने कहा कि कोई ऐसे ही अर्जुन अवार्डी नहीं हो जाता, किसी लफंडर को यह सम्मान नहीं मिलता। राष्ट्रपति किसी लफंडर को सम्मानित नहीं करते। 

Advertisment

बृजपाल ने कहा कि संभल का कोई भी मुसलमान उनके बेटे को गलत नहीं बता रहा, बल्कि सभी कह रहे हैं कि सीओ साहब ने अच्छी बात कही है। इसके बाद लोगों ने अपनी नमाज का भी टाइम बदल दिया, लेकिन राजनीति चमकाने के लिए ये लोग संभल में फिर से झगड़ा कराना चाहते हैं।

Sambhal Jama Masjid: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की दी इजाजत, एएसआई को दिए निर्देश

Sambhal Jama Masjid:  इलाहाबाद हाईकोर्ट ने संभल की ऐतिहासिक जामा मस्जिद के मामले में एक महत्वपूर्ण फैसला सुनाते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (एएसआई) को मस्जिद की रंगाई-पुताई और लाइटिंग कराने का आदेश दिया है। यह आदेश रमजान के पवित्र महीने को ध्यान में रखते हुए दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

Advertisment

UP News sambhal news Sambhal CO Anuj Choudhary News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें