Advertisment

UP Samajwadi Party: विधानसभा चुनाव से पहले सपा में हलचल,अखिलेश ने 7 में से 3 बागी विधायकों को निकाला, 17 महीने बाद एक्शन

Samajwadi Party MLAs Abhay Rakesh Singh Manoj Pandey Update.इस कार्रवाई में तीन विधायकों को बाहर कर दिया गया है। तीन विधायक राकेश

author-image
anurag dubey
UP Samajwadi Party: विधानसभा चुनाव से पहले सपा में हलचल,अखिलेश ने 7 में से 3 बागी विधायकों को निकाला, 17 महीने बाद एक्शन

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स 

  • समाजवादी पार्टी ने अपने नेताओं के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई
  • तीन विधायकों को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
  • राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी की नीतियों के खिलाफ़ जाकर क्रॉस वोटिंग
Advertisment

UP Samajwadi Party: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने अपने नेताओं के खिलाफ़ बड़ी कार्रवाई की है। इस कार्रवाई में तीन विधायकों को बाहर कर दिया गया है। तीन विधायक राकेश प्रताप सिंह, मनोज कुमार पांडेय और अभय सिंह को निष्कासित किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, ये तीनों नेताओं ने राज्यसभा चुनाव के दौरान पार्टी की नीतियों के खिलाफ़ जाकर क्रॉस वोटिंग करते हुए भाजपा के उम्मीदवारों का समर्थन किया था, जिसके बाद पार्टी की ओर से अब ये कार्रवाई की है।

publive-image

पार्टी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते लिखा कि समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और 'पीडीए विरोधी' विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है।

Advertisment

1. मा. विधायक गोशाईगंज श्री अभय सिंह
2. मा. विधायक गौरीगंज श्री राकेश प्रताप सिंह
3. मा. विधायक ऊँचाहार श्री मनोज कुमार पाण्डेय

पार्टी ने आगे लिखा कि इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी 'अनुग्रह-अवधि' की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी 'जन-विरोधी' लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी।

पार्टी के खिलाफ़ की क्रॉस वोटिंग 

पिछले साल राज्यसभा चुनाव के दौरान, समाजवादी पार्टी के आठ विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की थी, जिसके परिणामस्वरूप पार्टी के एक उम्मीदवार को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बावजूद, बीजेपी के आठवें उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की थी, जबकि उनके पास संख्या बल नहीं था। अब तक, पार्टी ने तीन विधायकों को निष्कासित किया है, जबकि पूजा पाल, राकेश पांडे, विनोद चतुर्वेदी, आशुतोष चतुर्वेदी और महाराजी देवी के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इन्हें अच्छे व्यवहार के कारण छोड़ा गया है।

Advertisment

Up Mansoon Update: यूपी में मानसून ने अपनाया रौद्र रूप, ललितपुर में हुई132 मिमी बारिश, 20 जिलों भारी बारिश का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून ने रौद्र रूप धारण कर लिया है। प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलधार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो गया है। मौसम विभाग ने सोमवार को 20 जिलों में भारी बारिश और 10 जिलों में हल्की बारिश व आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

akhilesh yadav UP News Samajwadi Party UP Politics up latest news abhay singh rakesh pratap singh manoj kumar pandey
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें