Advertisment

Saharanpur: पूर्व बसपा MLC महमूद अली को दुष्कर्म मामले में 12 साल की सजा, हाजी इकबाल के बेटों को 5-5 साल की सजा मिली

Former MLC Mehmood Ali Sentenced 12 years jail: सहारनपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने दुष्कर्म मामले में बसपा के पूर्व एमएलसी महमूद अली को 12 साल की सजा सुनाई। हाजी इकबाल के तीन बेटों को पॉक्सो एक्ट के तहत दोषी मानते हुए पांच-पांच साल की सजा दी गई है।

author-image
Bansal news
UP Saharanpur former bsp mlc mehmood ali sentenced 12 years prison in rape case

हाइलाइट्स

  • बसपा पूर्व एमएलसी महमूद अली को दुष्कर्म में 12 साल की सजा।
  • हाजी इकबाल के तीन बेटों को पॉक्सो एक्ट में 5-5 साल की सजा।
  • अदालत ने चारों दोषियों पर जुर्माना भी लगाया, हाईकोर्ट जाएंगे वकील।
Advertisment

MLC Mehmood Ali Sentenced Jail: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एमपी-एमएलए विशेष अदालत ने एक गंभीर आपराधिक मामले में फैसला सुनाते हुए बसपा के पूर्व एमएलसी महमूद अली को दुष्कर्म के आरोप में 12 साल की कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही, पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल के तीन बेटों—जावेद, अफजाल और अलीशान को पॉक्सो एक्ट के तहत पांच-पांच साल की सजा सुनाई गई है।

क्या है मामला?

थाना मिर्जापुर क्षेत्र की एक महिला ने 21 जून 2022 को महिला थाने में FIR दर्ज कराई थी। महिला ने पूर्व एमएलसी महमूद अली पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, जबकि हाजी इकबाल के बेटों पर छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए गए थे।

अदालत की कार्यवाही और फैसला

विशेष न्यायाधीश एमपी-एमएलए कोर्ट मोहित शर्मा की अदालत में इस मामले की सुनवाई चल रही थी। पुलिस द्वारा की गई जांच और सबूतों के आधार पर चारों आरोपियों को दोषी करार दिया गया। अदालत ने महमूद अली पर 5 लाख रुपये का जुर्माना और अन्य तीन दोषियों पर 2-2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया।

Advertisment

दोषियों की प्रतिक्रिया

दोषियों के वकील ने इस फैसले पर असहमति जताते हुए कहा कि यह केस झूठे साक्ष्यों पर आधारित है और न्यायालय को गुमराह किया गया है। उन्होंने कहा कि वे इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे।

जेल में बंद हैं आरोपी

पूर्व एमएलसी महमूद अली वर्तमान में चित्रकूट जेल में बंद हैं, जिन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत का फैसला सुनाया गया। वहीं, हाजी इकबाल के तीनों बेटे सहारनपुर जेल में बंद हैं। हाजी इकबाल स्वयं अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

मुरादाबाद में पत्नी की पति को धमकी: मुझे बॉयफ्रेंड से मिलने से मत रोको, नीले ड्रम में पैक कर दूंगी, देर नहीं लगेगी

Advertisment

UP Moradabad husband stopped wife meet lover threatened kill fill in blue drum

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला द्वारा अपने पति को धमकाए जाने का मामला सामने आया है। पति का आरोप है कि पत्नी ने उसे बार-बार धमकी दी है कि अगर वह घर में मिलने-जुलने पर पाबंदी लगाने की कोशिश करेगा तो मुरादाबाद में मेरठ जैसी घटना हो सकती है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP News uttar pradesh news Muzaffarnagar News city news saharanpur news in hindi Latest Saharanpur News in Hindi Saharanpur Hindi Samachar bsp mlc mehmood ali haaji Iqbal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें