Saharanpur Fake Aadhar Center: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक जनसेवा केंद्र पर बिना लाइसेंस के आधार कार्ड बनाए जाने का भांडाफोड़ हुआ है। यहां एक आधार कार्ड बनाने के नाम पर करीब 200 रुपए वसूल किए जा रह थे। इस छापेमारी के दौरान जनसेवा के संचालकों ने भागने की कोशिश मगर वे पुलिस के चंगुल से भाग नहीं सके। पुलिस ने मौके से आधार कार्ड बनाने की मशीन, लैपटॉप और अन्य उपकरण जब्त किए हैं। छापा मारने पहुंची टीम के साथ गाली-गलौज की गई और जान से मारने की धमकी दी गई।
जानकारी के मुताबिक मामला सहारनपुर स्थित नागल थाना क्षेत्र के कोटा गांव का बताया जा रहा है। बता दें कि स्थानीय पुलिस को कोटा गांव में लगातार जनसेवा केंद्र पर बिना अनुमति के आधार कार्ड बनाने की शिकायत मिल रही थी कि अवैध तरीके आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं और मनमाने तरीके से पैसों की मांग की जा रही है। जनसुनवाई में भी ग्रामीणों ने भी इस मुद्दे को उठाया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित यादव ने सोमवार शाम अपनी टीम के साथ छापेमारी की।
यह भी पढ़ें: Sambhal Violence: संभल हिंसा की जांच करने पहुंची न्यायिक टीम, शाही जामा मस्जिद और उसके आसपास का किया दौरा
उत्तराखंड की बैंक आईडी पर चला रहे थे केंद्र
पुलिस की पूछताछ में यह बात कबूली है कि उनके पास उत्तराखंड के बैंक ऑफ बड़ौदा की आईडी थी जिससे वह यह अवैध आधार सेंटर चला रहे थे। जांच करने पहुंची टीम के साथ उन्होंने गाली -गलौच शुरू कर दी। इस कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपी तनवीर और रजा नामक अपराधियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। टीम ने आधार कार्ड बनाने की मशीन, लैपटॉप और अन्य उपकरण जब्त कर लिए। टीम उन्हें अपनी गाड़ी में रख रही थी। इसी दौरान दोनों युवकों के दो अन्य साथी वहां आए।
पुलिस को दी आरोपियों ने जान से मारने की धमकी
बताते चलें कि जब वहां पुलिस जांच करने पहुंची तो वहां आरोपियों ने पुलिस के साथ गाली- गलौच और मारपीट शुरू कर दी। इसके साथ ही अवैध आधार संचालक ने कहा कि अगर इस आधार सेंटर के उपर कार्रवाई हुई तो कोई भी पुलिस वाला यहां से निकल नहीं पाएगा, बगल राज्य के नेता यहां चाय पीने के लिए आते हैं। आप लोग मेरा कुछ भी नहीं बिगाड़ सकते, वापस चले जाओ।