Advertisment

UP Roadways Revenue: वाराणसी परिक्षेत्र में रोडवेज की कमाई में जबरदस्त उछाल, 32 करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी

UP Roadways Revenue: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की बेहतर सेवाओं और संचालन व्यवस्था के चलते वाराणसी परिक्षेत्र में रोडवेज की आय में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में निगम ने 32 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।

author-image
Bansal news
UP roadways revenue increased financial year 2024-25

रिपोर्ट- अभिषेक सिंह 

हाइलाइट्स

  • वाराणसी रोडवेज की आय में 32 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड वृद्धि।
  • वाराणसी परिक्षेत्र में बसों की संख्या बढ़ाकर 535 की गई।
  • ग्रामीण, जौनपुर और काशी डिपो रहे सबसे ज्यादा आय कमाने वाले।
Advertisment

UP Roadways Revenue: उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) की सुदृढ़ व्यवस्था और यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने के कारण वाराणसी परिक्षेत्र में रोडवेज की आय में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वित्तीय वर्ष 2023-24 की तुलना में वर्ष 2024-25 में रोडवेज को 32 करोड़ रुपए से ज्यादा की हुई है। यह सफलता बेहतर संचालन, साफ-सफाई, समयपालन और यात्रियों को सुरक्षित एवं आरामदायक यात्रा देने का परिणाम है।

बसों की संख्या में इज़ाफा

वाराणसी परिक्षेत्र के 8 डिपो में बसों की संख्या को 507 से बढ़ाकर 535 किया गया है। क्षेत्रीय प्रबंधक परशुराम पांडेय के अनुसार, बीते कुछ वर्षों में यात्रियों की संख्या में निरंतर वृद्धि देखी गई है। इसे देखते हुए यूपी रोडवेज ने यात्रियों की सुविधा और उनकी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए बसों की संख्या बढ़ाई और त्योहारों, महाकुंभ और विशेष अवसरों पर अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान कीं।

टॉप-3 कमाई करने वाले डिपो

वित्तीय वर्ष 2024-25 में सबसे अधिक कमाई करने वाले तीन डिपो ग्रामीण (44 करोड़), जौनपुर (38 करोड़) और काशी (37 करोड़) रहे। ये डिपो लगातार यात्रियों को बेहतर सेवाएं देने में आगे रहे हैं।

Advertisment

वाराणसी परिक्षेत्र के डिपो की वार्षिक आय (करोड़ में)

डिपो2023-24 (crore)2024-25 (crore)
ग्रामीण4044
जौनपुर3138
काशी3037
कैंट3336
सोनभद्र2731
गाजीपुर2831
विंध्यनगर2224
चंदौली1518

UP: पहली बार गंगा एक्सप्रेस-वे पर होगी लड़ाकू विमानों की लैंडिंग, CM योगी ने किया निरीक्षण, नवंबर तक होगा काम पूरा

UP Shahjahanpur CM Yogi ganga expressway runway inspection

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य हर हाल में नवंबर तक पूरा किया जाए। उन्होंने यह निर्देश गंगा एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों की नाइट लैंडिंग की तैयारियों की समीक्षा के दौरान दिए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

 

UP News UP roadways buses UP revenue UP depot earnings UPSRTC Revenue
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें