UP Roadways Bus Fair: शनिवार को राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित परिवहन विभाग के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश की सरकारी रोडवेज बसों में चलने वाले यात्रियों की जेब पर बोझ पर कम करने का फैसला लिया है। अब ग्रामीण दूर इलाकों में चलने वाली बसों का किराया 20 प्रतिशत तक कम होगा, ये बसें 75-80 किमी दूरी के दायरे में आने वाले गांवों तक चलेंगी।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath inaugurates the upgradation of Jupiter Auditorium at Indira Gandhi Pratishthan and lays the foundation stone for the renovation works of Mercury Auditorium in Lucknow. pic.twitter.com/rY2xaLta7h
— ANI (@ANI) September 6, 2025
जानकारी के मुताबिक, लखनऊ समेत प्रदेशभर में 250 बसें संचालित की जाएंगी। प्रत्येक डिपो की 10% फ्लीट जनता सेवा की होगी। सीएम आरटीओ कार्यालय से जुड़े 48 कामों के आवेदन के लिए डेढ़ लाख जन सुविधा केंद्रों सहित कई श्रेणियों में बसों की भी सौगात दी। इस दौरान सीएम ने परिवहन मंत्री की चुटकी ले ली और कहा कि मुझे तो लगा था कि मंत्री जी लेट आएंगे पर मंत्री जी तो समय पर आ गए यह इस बात का प्रतीक है प्रदेश का परिवहन विभाग बदल रहा है।
यह भी पढ़ें: UPSSSC PET Answer Key 2025: PET 2025 परीक्षा की अनऑफिशियल आंसर की जारी, ऐसे चेक करें अपना स्कोर
ड्राइवर और परिचालक में 50-50 किया जाएगा कमीशन
सीएम ने आगे कहा कि ग्रामीण जनता सेवा की बसों के लिए अलग से रूट बनाया जाएगा। चालक-परिचालकों को जो जिस रूट पर चलेगा उसे 80% लोड फैक्टर लाना होगा, जिस रूट पर जितना लोड होगा उसके आधार पर उस रूट पर अधिक कमाई होने लाभ के हिस्से में से 50-50 कमीशन चालक-परिचालक में बांटा जाएगा और 2.6 पैसे प्रति किमी की दर से ड्राइवर व कंडक्टर को भुगतान किया जाएगा।
अब कितना देगा हो किराया
रोडवेज द्वारा किराया चार्ट के मुताबिक, अभी यात्रियों से 1.30 रुपये प्रति किमी की दर से किराया वसूला जाता है। लेकिन जनता सेवा में 1.04 रुपये प्रति किमी की दर से लिया जाएगा। 100 रुपये किराया होने पर यात्रियों को 80 रुपये ही देने होंगे। परिवहन विभाग के अधिक जानकारी देकर कहा कि सपा सरकार के दौरान लोहिया ग्रामीण बसों का संचालन किया गया था। उसी को देखते हुए मुख्यमंत्री ग्रामीण जनता सेवा चलाई जाएगी। जिससे ग्रामीण और दूर इलाकों में रहने वाले लोगों का सफ़र और आसान होगा।
Char Dham Yatra Update: उत्तराखंड चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन फिर से शुरू, मौसम बिगड़ने पर लगी थी रोक
Char Dham Yatra Update 2025: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और खराब मौसम के कारण 1 सितंबर से 5 सितंबर तक स्थगित की गई चारधाम यात्रा (Char Dham Yatra 2025) को फिर से शुरू कर दिया गया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें