/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/b3yoaHTq-image-889x559-2.webp)
Uttar Pradesh Registry Office: उत्तर प्रदेश में 8 से 11 नवंबर 2025 तक सभी उपनिबंधक कार्यालयों(Sub-Registrar Offices) में रजिस्ट्री, बैनामा और दस्तावेज़ पंजीकरण की प्रक्रिया पूरी तरह बंद रहेगी। इस दौरान सरकार सर्वर अपग्रेड (Server Upgrade) का कार्य करेगी, जिसके चलते चार दिनों तक ऑनलाइन सिस्टम ठप रहेगा। एआईजी स्टांप (AIG Stamps) आशुतोष जोशी ने बताया कि 12 नवंबर से काम सामान्य रूप से शुरू हो जाएगा और रजिस्ट्री प्रक्रिया पहले से तेज़ और सुगम होगी।
चार दिनों तक नहीं होंगे बैनामे
बिजनौर (Bijnor) समेत पूरे उत्तर प्रदेश में 8 से 11 नवंबर 2025 तक रजिस्ट्री से जुड़े सभी कार्य बंद रहेंगे। इस अवधि में कोई भी व्यक्ति संपत्ति का बैनामा (Property Deed), दस्तावेज़ पंजीकरण (Document Registration) या रजिस्ट्री (Registry Process) नहीं करा सकेगा। शासन स्तर से सर्वर परिवर्तन (Server Replacement) और अपग्रेडेशन का काम शुरू किया जा रहा है, जिसके चलते ऑनलाइन सिस्टम चार दिनों के लिए पूरी तरह ठप रहेगा।
सर्वर बदलने की वजह
एआईजी स्टांप आशुतोष जोशी (AIG Stamps Ashutosh Joshi) ने बताया कि राज्य सरकार रजिस्ट्री विभाग (Registry Department) के सर्वर सिस्टम को अपग्रेड कर रही है। इसका उद्देश्य रजिस्ट्री प्रक्रिया को और तेज़ और पारदर्शी बनाना है। उन्होंने कहा कि सर्वर परिवर्तन के दौरान तकनीकी परीक्षण (Technical Testing) भी किया जाएगा, ताकि 12 नवंबर से काम सुचारू रूप से शुरू हो सके।सर्वर अपग्रेड होने के बाद दस्तावेजों की स्कैनिंग, ऑनलाइन पेमेंट और पंजीकरण प्रक्रिया पहले से अधिक तेज़ी से पूरी हो सकेगी।
जनता को दी गई अपील
अधिकारियों ने रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों से अपील की है कि वे 8 से 11 नवंबर की अवधि में कार्यालय न आएं, क्योंकि इस दौरान सभी सर्वर और सिस्टम बंद रहेंगे। लाभार्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने दस्तावेज़ संबंधी कार्य 12 नवंबर 2025 के बाद ही कराएं, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
किन-किन जिलों के कार्यालय रहेंगे बंद
बिजनौर जिले के सभी उपनिबंधक कार्यालयों में यह बंदी लागू रहेगी, जिनमें शामिल हैं
- उपनिबंधक कार्यालय बिजनौर (Sub-Registrar Office Bijnor)
- उपनिबंधक कार्यालय नगीना (Sub-Registrar Office Nagina)
- उपनिबंधक कार्यालय नजीबाबाद (Sub-Registrar Office Najibabad)
- उपनिबंधक कार्यालय धामपुर (Sub-Registrar Office Dhampur)
- उपनिबंधक कार्यालय चांदपुर (Sub-Registrar Office Chandpur)
UP Akbarpur News: अकबरपुर की दिशा समिति बैठक में बवाल, मौजूदा सांसद और पूर्व सांसद आपस में ही भिड़े,देखें वीडियो
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/WhatsAppVideo2025-11-04at6.04.23PMonline-video-cutter.com-ezgif.com-video-to-webp-converter.webp)
अकबरपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक उस वक्त हंगामे में बदल गई जब सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी आमने-सामने आ गए। दोनों नेताओं में तीखी नोकझोंक और आरोप-प्रत्यारोप के चलते बैठक को बीच में ही स्थगित करना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर माहौल संभाला। अकबरपुर के जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में मंगलवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक बुलाई गई थी। बैठक का उद्देश्य जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा और समस्याओं पर चर्चा करना था। लेकिन माहौल तब बिगड़ गया जब सांसद देवेंद्र सिंह भोले और पूर्व सांसद अनिल शुक्ला वारसी आपस में भिड़ गए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें