हाइलाइट्स
- लखनऊ में रियल एस्टेट कारोबारी ने की आत्महत्या
- 10 लोगों पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज
- 15 करोड़ के कर्ज और धोखाधड़ी की जांच जारी
UP Real Estate Suicide Case: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला आत्महत्या मामला सामने आया है। गुडंबा थाना क्षेत्र के टेढ़ी पुलिया स्थित करियर प्लाजा ऑफिस में रहने वाले रियल एस्टेट कारोबारी शाजेब शकील उर्फ शीबू (35) ने 9 जुलाई को खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। इस घटना ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया है।
फेसबुक पर वीडियो डाल कर की आत्महत्या
घटना के वक्त शाजेब अपने ऑफिस में अकेले थे। दोपहर करीब 2:15 बजे, उन्होंने गार्ड की बंदूक से दाहिनी कनपटी पर गोली मार ली। इसके पहले उन्होंने एक विडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था। घटना के तुरंत बाद उनके भाई शाहनवाज और मामा मोहम्मद मुजीब मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। शाजेब की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।
भाई की तहरीर पर 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शाजेब के भाई शाहनवाज शकील ने आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए 10 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिनमें शामिल हैं:
एलके तोमर (पूर्व दरोगा)
एके सिंह
संजय तिवारी
मोहम्मद अफजल
इकरम
रवि शंकर सिंह
गीता अवस्थी
वीके सिंह
अस्थे अवस्थी
इमरान अहमद और मोहम्मद अरशद
इन सभी पर मानसिक प्रताड़ना, रुपयों की जबरन वसूली और गाली-गलौज कर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं।
15 करोड़ रुपये का कर्ज और पार्टनर की धोखाधड़ी
भाई शाहनवाज के मुताबिक, शाजेब ने रियल एस्टेट में बड़े स्तर पर निवेश किया था, लेकिन अपने पार्टनर एलके तोमर पर अंधा विश्वास करना उसे भारी पड़ गया। एलके तोमर ने बाराबंकी के किसान पथ क्षेत्र में जमीन खरीदने के नाम पर कई करोड़ रुपये लिए और हड़प लिए। प्रोजेक्ट कानूनी अड़चनों में फंसे रहे और शाजेब को लगातार घाटा होता रहा।
पुलिस जांच में जुटी
गुडंबा पुलिस ने शाजेब का मोबाइल फोन और ऑफिस का CCTV फुटेज कब्जे में ले लिया है। मोबाइल से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि शाजेब किन लोगों के संपर्क में था और किसने उस पर कर्ज चुकाने का दबाव बनाया। पुलिस के मुताबिक, 15 करोड़ रुपये के कर्ज का हिसाब और कहां-कहां निवेश किया गया, इसकी जांच की जा रही है।
घर पर की गई थी धमकी और बदसलूकी
30 जून को कुछ आरोपी शाजेब के घर पहुंचे और रुपयों की मांग करते हुए धमकियां दीं। शाजेब ने कुछ समय मांगा तो परिवार के साथ बदसलूकी की गई। ये पूरी घटना घर के CCTV कैमरों में रिकॉर्ड हो गई है, जिसे पुलिस ने जांच में शामिल कर लिया है।
UP Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में मानसून ने पकड़ी रफ्कार, 12 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट
उत्तर प्रदेश में मानसून ने रफ्तार पकड़ ली है। 12 जुलाई 2025 को मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश (Heavy Rainfall Alert in UP) का पूर्वानुमान जताया है। एक ओर जहां बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर उमस की परेशानी अब भी जारी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें