Advertisment

UP Rape: कैफ़े में दो छात्राओं को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, एक महिला सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

UP Rape: कैफ़े में दो छात्राओं को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, एक महिला सहित छह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज UP Rape: Gang rape of two girl students in a cafe, FIR registered against six people including a woman

author-image
Bansal News
Budaun GangRape: बदायूं में दरिंदगी, मंदिर में महिला के साथ महंत समेत 3 ने किया गैंगरेप, प्राइवेट पार्ट में डाली रॉड, हड्डियां भी तोड़ी

कन्नौज। जिले के एक कैफ़े में फोटोकॉपी कराने गयीं दो छात्राओं से चार युवकों ने बंधक बनाकर कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म किया तथा आरोपियों में से एक ने दुष्कर्म के समय वीडियो बनाया और उसे प्रसारित करने की धमकी देकर दस हजार रुपये भी वसूल कर लिए। मामले में पुलिस ने एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ सदर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज की है।

Advertisment

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि तहरीर में छात्रा ने कहा है कि गत 13 सितंबर को दोपहर करीब 12 बजे जब वह अपनी एक सहेली के साथ कैफ़े में फोटोकॉपी कराने गयी थी तो वहां मौजूद आरोपियों ने उन दोनों (लड़कियों) को कैफ़े के एक कमरे में बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।

पुलिस ने दर्ज मामले के आधार पर बताया कि इस दौरान एक आरोपी ने घटना का वीडियो बनाकर अपने जीजा को सौंप दिया और उसके जीजा ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर दस हजार रुपये वसूल कर लिए। पुलिस के अनुसार, छात्राओं ने दस हजार रुपये अपने घर से चुराकर दिए। दोनों छात्राओं को पुलिस ने मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक महिला सहित छह लोगों के खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है जिन्हें शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रारंभिक जांच में पुलिस को कैफ़े के अंदर देह व्यापार होने के संकेत मिले हैं।

Advertisment

एक पीड़िता ने कहा है कि दुष्कर्म की घटना के बाद एक आरोपी की पत्नी उसे फ़ोन पर देह व्यापार करने की बात कह रही थी और इसके लिए दबाब भी बनाया जा रहा था। आसपास के लोगों ने कैफ़े में युवतियों के आने-जाने की बात भी स्वीकार की है। यह खुलासा उस समय हुआ जब छात्राओं द्वारा घर से रुपये चुराए जाने के बाद परिजनों ने इस बारे में पूछताछ की।

Bansal News crime news bansal crime UP News Kanpur KANNAUJ kanpur news kannauj crime news kannauj news Kanpur Crime News in Hindi Latest Kanpur Crime News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें