Advertisment

UP Raksha Bandhan Free Travel: यूपी की महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्रा फ्री, बसों की संख्या भी बढ़ाई

UP Raksha Bandhan Free Travel: पूरे प्रदेश में बहनों के लिए 8 से 10 अगस्त तक परिवहन निगम की बसों में यात्रा फ्री रहेगीं, महिलाओं को प्रदेश में कहीं भी यात्रा करने के लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं लेना पड़ेगा।

author-image
anurag dubey
UP Raksha Bandhan Free Travel: यूपी की महिलाओं के लिए सरकारी बसों में यात्रा फ्री, बसों की संख्या भी बढ़ाई

हाइलाइट्स 

  • 8 से 10 अगस्त तक परिवहन निगम की बसों में यात्रा फ्री रहेगीं
  • प्रदेश में कहीं भी यात्रा करने के लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं
  • 8 अगस्त सुबह 6 बजे से और 10 अगस्त रात्रि 12 बजे तक ले सकेंगी
Advertisment

UP Raksha Bandhan Free Travel: हर साल का भांति इस साल भी उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके को देखते हुए सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री कर दी है। पूरे प्रदेश में बहनों के लिए 8 से 10 अगस्त तक परिवहन निगम की बसों में यात्रा फ्री रहेगीं, महिलाओं को प्रदेश में कहीं भी यात्रा करने के लिए किसी प्रकार का टिकट नहीं लेना पड़ेगा। योगी सरकार ने रक्षाबंधन को देखते हुए प्रदेश भर में  537 बसों का संचालन करेगी। 

इस पर अधिक जानकारी देते हुए बह्म प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि 9 अगस्त को रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाएगा। प्रदेश सरकार हर साल की भांति इस साल भी मुफ्त बस यात्रा योजना का लाभ बहनें 8 अगस्त सुबह 6 बजे से और 10 अगस्त रात्रि 12 बजे तक ले सकेंगी। 

यह भी पढ़ें: UP Samvida Shiksha Mitra: शिक्षामित्रों ने की मानदेय बढ़ाने की मांग, कहा आर्थिक स्थिति बदतर, कम से कम 40 हजार हो मानदेय

Advertisment

कहां से कहां तक होंगी बसे संचालित

 जानकारी के मुताबिक, नगरीय के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में पर्याप्त मात्रा में बसें चलाई जाएंगी। मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, इटावा, हाथरस, एटा, कासगंज के साथ स्थानीय मार्गों पर बसों का संचालन किया जाएगा। जिसमें बाह, फतेहपुर सीकरी, जगनेर, फतेहाबाद, सैंया और अन्य मार्ग शामिल है। इसके साथ ही  जैसी यात्रियों की संख्या होगी उसके हिसाब से बसों के फेरे बढ़ाए जाएंगे।

दिल्ली के लिए चलाई जाएंगी अतरिक्त बसें

क्षेत्रीय प्रबंधक बह्म प्रकाश अग्रवाल ने आगे कहा कि देश की राजधानी दिल्ली मार्ग पर महिलाओं की यात्रा अधिक हो जाती है। इस मार्ग पर संचालित की जाने वाली बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। करीब 50 प्रतिशत बसों को दिल्ली मार्ग पर लगाया जाएगा।

Ambedkar Nagar Shikshak Dharna: डीआईओएस कार्यालय पर शिक्षकों का धरना, DIOS बोले मुझे नहीं है जानकारी, मचा हड़कंप

Advertisment

Ambedkar Nagar Shikshak Dharna: उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर में माध्यमिक शिक्षक संघ एकजुट ने 25 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर डीआईओएस कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। हालांकि डीआईओएस नें ज्ञापन लेने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन किया जा रहा  है साथ ही यहां से सम्बंधित कोई मांग भी नही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Agra Hindi Samachar Agra News in Hindi Latest Agra News in Hindi yogi government decision free travel on Rakshabandhan Travel in bus on rakshabandhan rakshabandhan 20205
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें