हाइलाइट्स
- चंबल खुदाई में मिट्टी धंसने से 4 की मौत
- फतेहपुर सीकरी के 6 लोग घायल
- ठेकेदार की लापरवाही पर ग्रामीणों का गुस्सा
Agra Mudslide 4 died: उत्तर प्रदेश और राजस्थान बॉर्डर पर रविवार 29 जून की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। आगरा जिले के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के गांव उत्तू के निवासी चंबल पाइपलाइन की खुदाई स्थल से पीली मिट्टी लेने गए थे। इसी दौरान राजस्थान के भरतपुर जिले के दौलतगढ़ गांव के पास मिट्टी की ढाय अचानक धंस गई, जिससे 10 से ज्यादा लोग दब गए।
4 लोगों की मौत, 6 घायल
हादसे में फतेहपुर सीकरी के उत्तू गांव के चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान विमला (45), अनुकूल (24), विनोद (55) और योगेश (25) के रूप में हुई है। सभी शव भरतपुर के आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। घायलों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
घटना के बाद मचा हड़कंप
मिट्टी गिरते ही घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया गया। भरतपुर के गहनोली थाना पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए सभी दबे लोगों को बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने ठेकेदार पर लगाया लापरवाही का आरोप
ग्रामीणों ने बताया कि चंबल परियोजना की पाइपलाइन बिछाने के लिए ठेकेदार ने करीब 10 फीट गहरा गड्ढा खुदवाया, जिसे अधूरा छोड़ दिया गया। बारिश के कारण स्थिति और भी खतरनाक हो गई थी। ग्रामीणों का आरोप है कि पहले भी इस खतरे की जानकारी पुलिस और प्रशासन को दी गई थी, लेकिन सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए।
ग्राम प्रधान का बयान
ग्राम प्रधान ने इस हादसे के लिए सीधे तौर पर चंबल परियोजना के ठेकेदार को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि यदि समय पर सुरक्षा के उपाय किए गए होते, तो यह दुखद घटना टाली जा सकती थी।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा है। गांव में शोक की लहर है और लोगों में प्रशासन के प्रति गुस्सा भी देखा जा रहा है।
Kachra Cafe Bhopal: ‘कचरा लाओ-स्नेक्स खाओ’, भोपाल में घरेलू Waste बेचने के लिए BMC की पहल से 3 कचरा कैफे तैयार !
भोपाल में घरेलू कचरा बेचने-खरीदने के लिए शहर के लोगों को जल्द ही एक नया ऑप्शन मिलने वाला है। इसमें भोपालवासी अपना घरेलू कचरा (रद्दी, पॉलिथीन से लेकर इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट) एक ऐसे खास कैफे में बेच सकेंगे जहां उन्हें बदले में चाय-कॉफी से लेकर नूडल्स-बर्गर-पिज्जा जैसे स्नेक्स खाने को मिलेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें