Advertisment

गोरखपुर में बेमौसम बारिश: गेहूं की फसल बर्बाद, किसानों की सरकार से मुआवजे की गुहार

Wheat Crop Ruined by Heavy Rain in Gorakhpur: गोरखपुर और आसपास के जिलों में आई अचानक बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। कटाई के लिए तैयार खड़ी और कटी हुई फसलें बारिश से भीगकर खराब हो गईं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया।

author-image
Bansal news
गोरखपुर में बेमौसम बारिश: गेहूं की फसल बर्बाद, किसानों की सरकार से मुआवजे की गुहार

हाइलाइट्स

  • तेज़ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं की फसल बर्बाद
  • कटी हुई फसलें भी बारिश से भीगकर खराब
  • बारिश के बाद किसान की सरकार मुआवजे की गुहार
Advertisment

Gorakhpur Crop Damage: गोरखपुर और आस-पास के जिलों में आई अचानक तेज़ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने से गेहूं की फसल बर्बाद हो गई है। कटाई के लिए तैयार खड़ी और कटी हुई फसलें बारिश से भीगकर खराब हो गईं, जिससे किसानों की महीनों की मेहनत पर पानी फिर गया।

तेज बारिश से किसानों की बढ़ी आफत

Gorakhpur Rainfall

अप्रैल के महीने में जब गेहूं की फसल कटाई के लिए तैयार थी। तभी अचानक आसमान से आफत बरसी। खेतों में खड़ी फसलें जहां पानी में झुक गईं, वहीं पहले से काटकर मड़ाई के इंतज़ार में रखी फसलें भी भीग गईं। किसानों का कहना है कि अब गेहूं ठीक से सूखेगा नहीं, न ही रंग बरकरार रहेगा और न ही उन्हें बाज़ार में सही दाम मिलेगा।

ये भी पढ़ें-  गोरखपुर में गाड़ियों की कटिंग फैक्ट्री का भंडाफोड़, छापेमारी में देसी रिवॉल्वर और ₹24,000 नकद बरामद

Advertisment

मेहनत की जगह अब मायूसी

कई किसानों ने बताया कि उन्होंने दिन-रात मेहनत कर फसल तैयार की थी। इस बार उम्मीदें ज्यादा थीं, लेकिन अब उनके सामने संकट खड़ा हो गया है। गेहूं की गुणवत्ता गिरने से उन्हें न सिर्फ आर्थिक नुकसान होगा, बल्कि फसल की मड़ाई में भी देरी और मशक्कत झेलनी पड़ेगी।

किसानों की मांग – जल्द मुआवजा दे सरकार

बारिश के बाद से किसान सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं। उनका कहना है कि फसल का नुकसान केवल सरकारी कागजों तक सीमित न रहे, बल्कि ज़मीनी स्तर पर मुआवजा और सहायता जल्द पहुंचे ताकि परिवार की आजीविका सुरक्षित रह सके।

प्रशासन ने शुरू की कार्रवाई

इस मामले में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी गौतम गुप्ता ने जानकारी दी कि गोरखपुर के घुनघुन कोठा इलाके में बारिश और आकाशीय बिजली के कारण एक पशु की मृत्यु की सूचना है। उन्होंने कहा कि फसलों के नुकसान का आकलन किया जा रहा है और जल्द रिपोर्ट तैयार कर मुआवजा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

Advertisment

MSP को लेकर उठे सवाल

बारिश से हुए नुकसान के बाद किसानों में यह चिंता भी गहराई है कि क्या अब उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) मिल पाएगा या नहीं। खराब गुणवत्ता वाली फसल के बाजार मूल्य में गिरावट तय है। जिससे किसान और अधिक नुकसान की ओर बढ़ सकते हैं।

Ram Mandir Bomb Threat:  राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी, मचा हड़कंप, FIR दर्ज

उत्तर प्रदेश के अयोध्या स्थित राम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी मिलने के बाद पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस मामले में अयोध्या के साइबर थाने में FIR दर्ज करवाई गई है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
UP News Gorakhpur news minimum support price Gorakhpur Rainfall 2025 Gorakhpur Rainfall District Disaster Management Gorakhpur Gorakhpur Unexpected Rainfall Damage Gorakhpur crop damage Gorakhpur Lightning 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें