Advertisment

UP Weather: उत्तर प्रदेश में अगले 3-4 दिन बूंदाबांदी और तेज हवाओं की संभावना, जून में मानसून देगा राहत

Uttar Pradesh IMD Weather Forecast Update. मौसम विभाग ने 29 से 31 मई के बीच वज्रपात और आंधी को लेकर जारी किया अलर्ट, जून में मानसून से मिलेगी राहत।

author-image
Bansal news
UP Rainfall Alert Weather Forecast Update zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में 29-31 मई तक बारिश और आंधी की संभावना
  • 30 जिलों में वज्रपात और तेज हवाओं का अलर्ट
  • जून में लू से राहत, बारिश सामान्य से ज्यादा
Advertisment

Uttar Pradesh Weather News: उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट लेने को तैयार है। मौसम विभाग ने अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेशभर में मौसम में बदलाव की चेतावनी जारी की है। इस दौरान उमस भरी गर्मी के बीच बादलों की आवाजाही बनी रहेगी, वहीं 29 से 31 मई के बीच पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कई जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

तेज हवाओं और आंधी का अलर्ट

बुधवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी और तराई क्षेत्रों के करीब 30 जिलों में तेज हवाएं चलने और आंधी-बारिश की चेतावनी दी है। खासकर शाहजहांपुर, पीलीभीत, बदायूं व आसपास के इलाकों में 40 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।

गर्मी से राहत

मंगलवार को पूरे प्रदेश में लू जैसी कोई स्थिति नहीं देखी गई। हालांकि, दिन का तापमान सामान्य रहा, लेकिन उमस भरी चिपचिपी गर्मी ने लोगों को परेशान कर दिया। पूरब से चल रही नम हवाओं के कारण लोग वास्तविक तापमान से 3-4 डिग्री ज्यादा गर्मी महसूस कर रहे हैं।

Advertisment

बिजली गिरने का भी खतरा

लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, 29 मई से राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाएं और हल्की बारिश देखने को मिलेगी। सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, मथुरा, आगरा, पीलीभीत, बदायूं सहित करीब 30 जिलों में वज्रपात की भी आशंका जताई गई है।

मानसून देगा राहत

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) की मानें तो इस साल मानसून पूर्वी यूपी में सामान्य से 10% और पश्चिमी यूपी में 12% अधिक बारिश लाएगा। जून से सितंबर के बीच अच्छे मानसून की संभावना है। साथ ही इस बार जून माह में पूरे देश में सामान्य से 8% अधिक वर्षा होने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही लू की स्थिति भी सामान्य से कम रहने की बात कही गई है।

UP News: अलीगढ़-मथुरा रोड पर तीर्थ यात्रियों से भरी बस और ट्रक की भीषण टक्कर, एक दर्जन से अधिक घायल

Advertisment

UP Aligarh bus full od pilgrims rams into truck zxc

उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद से तीर्थ यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की बस सोमवार रात एक भीषण हादसे का शिकार हो गई। अलीगढ़-मथुरा रोड स्थित जारोठ गांव के निकट एक ट्रक और तीर्थ यात्रियों से भरी बस की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए हैं, जबकि दोनों वाहनों के चालक गंभीर रूप से घायल हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Weather forecast Lucknow news rain in lucknow weather of up heat in up westerly winds in the state heat in lucknow heat record in lucknow darkness prevails in lucknow during the day rain and hailstorm in up cm yogi gave instructions Uttar Pradesh Weather News Uttar Pradesh IMD Weather Forecast
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें