/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-rain-alert-noida-ghaziabad-meerut-imd-weather-update-7-october-2025-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी में फिर बरसी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट
- नोएडा-गाजियाबाद में तूफानी बारिश
- 8 अक्टूबर से थमेगी बारिश, गिरेगा तापमान
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh Weather Update) में एक बार फिर से मौसम ने करवट ले ली है। सोमवार से लेकर मंगलवार तक प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर, आगरा और मुरादाबाद जैसे जिलों में सोमवार रात से ही तेज बारिश हो रही है। वहीं, भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अपने ताजा पूर्वानुमान में कहा है कि आज यानी 7 अक्टूबर को भी प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ तूफानी बारिश (UP Rain Alert) देखने को मिल सकती है।
मॉनसून की जबरदस्त वापसी
उत्तर प्रदेश में मॉनसून (Monsoon in UP) ने दमदार वापसी की है। बीते 24 घंटों में पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश हुई। सोमवार को नोएडा, मेरठ, बिजनौर, आगरा और गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। वहीं, आज यानी मंगलवार को भी पूरे दिन बारिश जारी रहने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं और बिजली की गर्जना भी लोगों को सताएंगी।
IMD का ताजा पूर्वानुमान (UP Weather Forecast)
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा है कि 7 अक्टूबर को यूपी के कई हिस्सों में काले बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। वहीं, अगले दो से तीन दिनों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान (UP Temperature Drop) में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखने को मिलेगी।
इन जिलों में होगी भारी बारिश (UP Rain Affected Districts)
मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आज निम्नलिखित जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने के आसार (Thunderstorm Alert in UP) हैं —
वाराणसी, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, सीतापुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, हरदोई, कन्नौज, औरया, बदायूं, बरेली, रामपुर, संभल, मुरादाबाद और बिजनौर।
इन जिलों में लोगों से अपील की गई है कि बिजली कड़कने के दौरान खुले में न जाएं और पेड़ों या खंभों के नीचे खड़े होने से बचें।
अक्टूबर से बदलेगा मौसम का मिजाज
IMD के अनुसार, 8 अक्टूबर से उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह बदल जाएगा। बारिश का दौर थमने के बाद आसमान साफ रहेगा, लेकिन सुबह और रात के समय हल्की ठंड (Cold Wave in UP) का एहसास होने लगेगा। वहीं, दोपहर में हल्की धूप (Sunshine in UP) से गर्मी का असर भी देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग ने यह भी कहा है कि 8 अक्टूबर के बाद तीन से चार दिनों के भीतर प्रदेश के कई हिस्सों से मॉनसून की विदाई (Monsoon Withdrawal from UP) शुरू हो सकती है।
तापमान में गिरावट और फिर बढ़ोतरी
IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 2-3 दिनों में उत्तर प्रदेश का तापमान (UP Temperature Update) 3 डिग्री तक गिर सकता है। इसके बाद फिर से तापमान में हल्की बढ़ोतरी देखी जाएगी। यानी मौसम में लगातार उतार-चढ़ाव बना रहेगा।
सावधानी बरतें — IMD की अपील
मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि बारिश और बिजली गिरने के समय घरों में रहें, खासकर ग्रामीण इलाकों में खेतों में काम करने वाले किसान सतर्क रहें। मोबाइल पर आने वाले मौसम अलर्ट (IMD Alert) पर ध्यान दें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
UP IPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश में 4 IPS अधिकारियों के तबादले, रघुवीर लाल कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर बने
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-SI-Transfer-2025-lucknow-police-mid-zone-17-sub-inspectors-transfer-hindi-news-zxc.webp)
उत्तर प्रदेश में पुलिस प्रशासन में बड़े बदलाव के तहत तीन IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। कानपुर के पुलिस कमिश्नर को रिलीव कर दिया गया है और नए पुलिस कमिश्नर के तौर पर IPS रघुवीर लाल को तैनात किया गया है। इस बदलाव के साथ ही कानपुर पुलिस कमिश्नर पद पर अब रघुवीर लाल जिम्मेदारी संभालेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें