UP Weather Update: इस बार उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी का एहसास नहीं हो रहा है। इसका कारण भारी बारिश और सुहावना मौसम है। नोएडा और गाजियाबाद समेत 30 से अधिक जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है, जिससे गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग (आईएमडी) ने पूर्वानुमान जताया है कि यह बारिश 29 मई तक जारी रह सकती है।
मौसम विभाग के मुताबिक, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी।
-
इस बार नौतपा में भीषण गर्मी नहीं पड़ेगी।
-
मॉनसून 2 से 3 दिन पहले उत्तर प्रदेश में दस्तक देगा।
यह भी पढ़ें- MP Weather Alert: नौतपा में MP में आंधी-बारिश: इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में अलर्ट, 28 मई तक ऐसा ही रहेगा मौसम
इन जिलों में हो रही झमाझम बारिश
लखनऊ, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, बरेली, हापुड़, बुलंदशहर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या, वाराणसी, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीरनगर, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्र।
तापमान में गिरावट
वाराणसी में शनिवार को अधिकतम तापमान 35.6 डिग्री और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो जम्मू से भी कम रहा।
पश्चिमी विक्षोभ और निम्न दाब क्षेत्र के कारण अगले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। तापमान में खास बदलाव की उम्मीद नहीं है।
यह भी पढ़ें- CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में मानसून से पहले बदला मौसम, रायपुर समेत कई जिलों में बारिश की संभावना