UP PWD Transfer list 2025: उत्तर प्रदेश शासन ने लोक निर्माण विभाग (PWD Transfer 2025) में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। विभाग ने एक ही दिन में चार मुख्य अभियंताओं का स्थानांतरण (PWD Engineers Transfer) करते हुए नए पदों पर तैनाती कर दी है। शासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सभी अधिकारी बिना प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किए तुरंत कार्यभार ग्रहण करें।
सौरभ बैराठी मुख्यालय से अटैच
मुख्य अभियंता सौरभ बैराठी (Saurabh Bairathi Transfer News) को अलीगढ़ क्षेत्र से स्थानांतरित करते हुए लोक निर्माण विभाग मुख्यालय लखनऊ से सम्बद्ध कर दिया गया है। शासन ने इसे प्रशासनिक आधार पर लिया गया फैसला बताया है।
योगेंद्र सिंह को यूपी राज्य राजमार्ग प्राधिकरण भेजा गया
योगेंद्र सिंह (Yogendra Singh PWD Transfer), जो अब तक मुख्यालय-2, लखनऊ में मुख्य अभियंता के पद पर कार्यरत थे, को स्थानांतरित करते हुए उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (UP State Highway Authority) में मुख्य अभियंता पद पर तैनात किया गया है।
विजय सिंह को अलीगढ़ का जिम्मा
विजय सिंह (Vijay Singh Transfer News), जो इंडो-नेपाल बॉर्डर, लखनऊ में मुख्य अभियंता थे, को स्थानांतरित कर मुख्य अभियंता, अलीगढ़ क्षेत्र (Chief Engineer Aligarh PWD) की जिम्मेदारी दी गई है। शासन ने आदेश में साफ किया है कि उन्हें तुरंत नए पद पर कार्यभार ग्रहण करना होगा।
सुधीर कुमार लखनऊ मुख्यालय में तैनात
वहीं मुख्य अभियंता सुधीर कुमार (Sudhir Kumar PWD Transfer), जो पहले उत्तर प्रदेश राज्य राजमार्ग प्राधिकरण (UPSHA) में तैनात थे, उन्हें अब स्थानांतरित कर लखनऊ मुख्यालय (PWD Lucknow Headquarters) में पदस्थ किया गया है।
NEET UG 2025 Fake MMBS Admission: यूपी में फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर लिया दाखिला, 71 आवेदन निरस्त, DGME ने FIR के आदेश दिए
NEET UG 2025 काउंसिलिंग में उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित उपश्रेणी (Freedom Fighter Quota) के तहत फर्जी प्रमाण पत्र लगाकर 79 अभ्यर्थियों ने सीटें हासिल कर लीं। इनमें से 71 छात्रों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर MBBS एडमिशन (MBBS Admission in UP) भी ले लिया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें