रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- यूपी में PPS कैडर के 25 डीएसपी अफसरों का तबादला।
- कई अफसरों को कमिश्नरेट, पीएसी और सतर्कता की जिम्मेदारी।
- आदेशनुसार अफसरों को तत्काल कार्यमुक्त कर नई जगह भेजा।
UP PPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़ा फेरबदल हुआ है। प्रदेश सरकार ने जनहित में प्रांतीय पुलिस सेवा (PPS) संवर्ग के 25 पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) का तबादला कर दिया है। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय, लखनऊ से जारी आदेश के अनुसार इन अफसरों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त कर नई जगह पर कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।
कई जिलों में बदले गए अफसर
तबादला सूची में शामिल अफसरों में कुछ को मेट्रो सिटीज़ के कमिश्नरेट में भेजा गया है, जबकि कई अफसरों को जिला पुलिस प्रशासन, सतर्कता अधिष्ठान और पीएसी यूनिट्स में नई तैनाती मिली है।
सुशील कुमार यादव को सीतापुर से स्थानांतरित कर वाराणसी कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा) बनाया गया है।
देवेंद्र कुमार-1 को औरैया से बागपत भेजा गया है।
प्रिता को मुख्यमंत्री सुरक्षा, लखनऊ से श्रावस्ती में डीएसपी बनाया गया है।
ज्ञानेंद्र सिंह को सतर्कता अधिष्ठान लखनऊ में तैनाती मिली है।
कमिश्नरेट और PAC में नई जिम्मेदारी
भरत पासवान, जो बिजनौर में पुलिस उपाधीक्षक थे, अब मुख्यमंत्री सुरक्षा, लखनऊ में सेवाएं देंगे।
अंकित तिवारी को पीटीसी सीतापुर से स्थानांतरित कर कमिश्नरेट लखनऊ में सहायक पुलिस आयुक्त बनाया गया है।
वहीं, भरत कुमार सोनकर को 30वीं वाहिनी पीएसी, गोंडा में सहायक सेनानायक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाक की नई चाल: नेपाल सीमा से आतंकियों की एंट्री की कोशिश, महराजगंज बॉर्डर पर हाई अलर्ट!
भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने पाकिस्तान द्वारा नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ की साजिश रचने की सूचना के बाद महराजगंज बॉर्डर पर हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। इस खुफिया जानकारी के आधार पर “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद पाकिस्तान अब नेपाल के सीमावर्ती इलाकों के जरिए आतंकियों को भारत में घुसपैठ कराना चाहता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें