Advertisment

UP School Merger: योगी सरकार का बड़ा फैसला! प्रदेश में 3 हजार स्कूलों का नहीं होगा विलय

UP Primary School Merger: उत्तर प्रदेश सरकार ने प्राथमिक स्कूलों के विलय को लेकर बड़ा फैसला लिया है। एक किलोमीटर से अधिक दूरी और 50 से अधिक नामांकन वाले लगभग 3000 विद्यालयों का विलय अब रद्द किया जाएगा।

author-image
Shaurya Verma
_UP Primary School Merger cancel Yogi Sarkar big decision hindi news update zxc

UP Primary School Merger Update:उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में चल रही प्राथमिक स्कूलों के विलय (पेयरिंग) प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब एक किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित और 50 से ज्यादा छात्रों के नामांकन वाले स्कूलों का विलय निरस्त किया जा रहा है।

Advertisment

दो से तीन हजार स्कूलों का विलय होगा रद्द

बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, प्रदेश भर में लगभग 2000 से 3000 प्राथमिक विद्यालयों का विलय रद्द किया जाएगा। इसमें सबसे ज्यादा संख्या उन विद्यालयों की है जो एक-दूसरे से एक किलोमीटर से ज्यादा दूरी पर हैं और जहां नामांकित छात्रों की संख्या 50 से ऊपर है। यह निर्णय अभिभावकों, शिक्षकों और जनप्रतिनिधियों की लगातार मिल रही शिकायतों के बाद लिया गया है।

मनमानी के आरोप

पिछले एक महीने से अधिक समय से परिषदीय विद्यालयों के पेयरिंग और विलय की प्रक्रिया में स्थानीय अधिकारियों द्वारा की गई मनमानी की कई शिकायतें सामने आई थीं। इस पर विरोध-प्रदर्शन भी तेज हुआ। जांच में पाया गया कि कई विद्यालयों का बिना सही पैमाने के विलय कर दिया गया।

किन जिलों में हुए सबसे ज्यादा निरस्तीकरण?

अब तक जो रिपोर्ट सामने आई है, उसके मुताबिक कई जिलों में बड़ी संख्या में विलयों को रद्द किया गया है:

Advertisment

अम्बेडकरनगर: 154 विद्यालयों का विलय निरस्त

चित्रकूट: 40 विद्यालय

गोरखपुर: 31 विद्यालय

ललितपुर: 12 विद्यालय

अन्य जिलों में भी 20-25 स्कूलों तक का विलय निरस्त किया जा रहा है, और कुछ स्थानों पर यह संख्या इससे भी अधिक हो सकती है। ऐसे में पूरे प्रदेश में यह आंकड़ा 3000 तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

सीएम योगी के सख्त निर्देश

रविवार को हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ निर्देश दिए कि स्कूलों का विलय केवल तय मानकों के आधार पर ही किया जाए। उन्होंने इस प्रक्रिया में अनियमितता बरतने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने के भी आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद अब विभाग स्तर पर समीक्षा और जिम्मेदार अधिकारियों की पहचान की जा रही है।

तबादला प्रक्रिया और सत्यापन

वहीं दूसरी ओर, परिषदीय शिक्षकों के तबादले और समायोजन प्रक्रिया भी अंतिम चरण में पहुंच चुकी है।

Advertisment

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: सोमवार देर रात

आवेदनों का सत्यापन: 5 व 6 अगस्त

तबादला आदेश जारी होने की तिथि: 8 अगस्त

हालांकि, अभी भी विलय किए गए स्कूलों की स्थिति स्पष्ट नहीं है, जिससे कई शिक्षकों और छात्रों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है। 

NEET UG Counselling 2025: MCC Round 1 सीट च्वाइस फिलिंग का आज आखिरी दिन, 6 अगस्त को जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

NEET UG Counselling 2025 Round 1 Seat Allotment MCC Choice Filling hindi zxc

मेडिकल कॉलेजों में प्रवेश के लिए आयोजित NEET UG Counselling 2025 का पहला चरण (Round 1) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) आज यानी 4 अगस्त 2025 को NEET UG Round 1 Choice Filling Window को बंद कर रही है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP primary school merger school merger cancellation council school merger cancelled Yogi government education decision UP Basic Education Department News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें