हाइलाइट्स
- प्रांतीय रक्षक दल (PRD) का भत्ता बढ़ा, पीआरडी जवानों का ड्यूटी भत्ता ₹395 से बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन
- हाथरस मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि हस्तांतरण
- अयोध्या में 300 बेड के अस्पताल के लिए 12,798 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क
UP PRD Jawan Salary: उत्तर प्रदेश के 34 हजार से अधिक PRD Jawan के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। मंगलवार (8 अप्रैल को योगी कैबिनेट यूपी के 34 हजार PRD Jawan की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया है। योगी सरकार ने पीआरडी जवानों का भत्ता 150 रुपए बढ़ाया है।
बैठक में 15 में से 13 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी
दरअसल मंगलवार (8 अप्रैल) को योगी कैबिनेट बैठक सम्पन्न हुई, इस बैठक में 15 में से 13 प्रस्तावों पर कैबिनेट की मुहर लगी। जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय UP PRD Jawan Salary Hike ही रहा है। जानकारी के मुताबिक, पहले पीआरडी जवानों का ड्यूटी भत्ते के एवज में 350 रूपए मिलते थे अब जिसको बढ़ाकर 500 रुपए प्रतिदिन कर दिया है।
यह भी पढ़ें: Ambedkar Nagar News: निकाह का झांसा देकर दुष्कर्म, 6 महीने बाद जबरन गर्भपात, SP के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
अन्य प्रमुख फैसले
- प्रांतीय रक्षक दल (PRD) का भत्ता बढ़ा, पीआरडी जवानों का ड्यूटी भत्ता ₹395 से बढ़ाकर ₹500 प्रतिदिन कर दिया गया है। इस निर्णय से प्रदेश के लगभग 34,000 PRD जवानों को लाभ होगा।यूपी अधीनस्थ
- सहकारी समितियों में संशोधन: इन समितियों में कुछ आवश्यक संशोधन किए गए हैं, जिससे इनके कार्यों को और बेहतर ढंग से संचालित किया जा सकेगा।यमुना एक्सप्रेसवे क्रासिंग का निर्माण: यमुना एक्सप्रेसवे के
- इंटरचेंज (Crossing Interchange) का निर्माण अब NHAI (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण) द्वारा किया जाएगा।
- हाथरस मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि हस्तांतरण: हाथरस में मेडिकल कॉलेज निर्माण के लिए भूमि हस्तांतरण के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई है।.
- अयोध्या में 300 बेड के अस्पताल के लिए 12,798 वर्ग मीटर जमीन निशुल्क दी जाएगी। यह जमीन सीतापुर आई हॉस्पिटल की सरप्लस जमीन का एक हिस्सा है।
- अयोध्या में मंदबुद्धि छात्रों के लिए डे केयर सेंटर को मंजूरी। जिला दिव्यांग व सशक्तिकरण विभाग को जमीन निशुल्क ट्रांसफर की जाएगी।
Varanasi Gang Rape: 6 दिनों तक 23 युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, वाराणसी की बेटी की जिन्दगी बना दी नर्क
उत्तर प्रदेश की धार्मिक नगरी वाराणसी से आई एक दिल दहला देने वाली खबर ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। यहां 29 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक लगातार 144 घंटे एक युवती के साथ जो हैवानियत हुई। पढ़ने के लिए क्लिक करें