Advertisment

Alok Maurya: 'ठुकरा कर मेरा प्यार ' इश्क में धोखा मिला तो किताबों को बनाया हथियार, आलोक मौर्य के कहानी की नई शुरूआत

https://www.aajtak.in/uttar-pradesh/story/prayagraj-sdm-jyoti-maurya-husband-alok-maurya-attending-all-government-exams-for-respect-lcltm-rptc-2297580-2025-07-28

author-image
anurag dubey
Alok Maurya: 'ठुकरा कर मेरा प्यार ' इश्क में धोखा मिला तो किताबों को बनाया हथियार, आलोक मौर्य के कहानी की नई शुरूआत

हाइलाइट्स 

  • एक समय दोनों के बीच का विवाद मीडिया की सुर्खियां बना हुआ था
  • आलोक मौर्य को हाल ही में UPPSC RO/ARO परीक्षा देते देखा गया
  • सोशल मीडिया पर लाइन तेजी से वायरल 'ठुकरा कर मेरा प्यार हैशटैग
Advertisment

Alok Maurya VS Jyoti Mourya: ' उत्तर प्रदेश की बहुचर्चित एसडीएम ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक मौर्य एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके निजी विवाद से कहीं बढ़कर है। कानपुर में आलोक मौर्य को हाल ही में UPPSC RO/ARO परीक्षा देते देखा गया, जिसने उनके संघर्ष और आत्मसम्मान की एक नई कहानी को जन्म दिया है। जहां एक समय दोनों के बीच का विवाद मीडिया की सुर्खियां बना हुआ था, वहीं अब दोनों ने खुद को सार्वजनिक मंचों से दूर कर लिया है और अपने-अपने रास्ते पर आगे बढ़ रहे हैं।

ज्योति मौर्य बनाम आलोक मौर्य का फ्लैशबैक

विवाद से पहले, ज्योति मौर्य उत्तर प्रदेश में SDM के पद पर कार्यरत एक सफल और मजबूत प्रशासनिक अधिकारी के रूप में जानी जाती थीं। वहीं, आलोक मौर्य पंचायती राज विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर कार्यरत थे। आलोक मौर्य का दावा था कि उन्होंने अपनी पत्नी को SDM बनाने के लिए हर संभव योगदान दिया, उनकी पढ़ाई और तैयारी में पूरी मदद की। हालांकि, बाद में दोनों के बीच मतभेद इतने बढ़ गए कि मामला तलाक और गुजारा भत्ता तक पहुंच गया, जिसने पूरे देश का ध्यान खींचा।

Jyoti Maurya Case Husband Alok difficulties increased another FIR  registered know what was the allegation-ज्योति मौर्य मामले में पति आलोक की  बढ़ीं मुश्किलें, एक और FIR दर्ज, जानें क्या लगा ...

यह भी पढ़ें: UP PCS Transfer 2025: यूपी में 66 PCS अधिकारियों का तबादला, रवि कुमार सिंह बने लखनऊ उपजिलाधिकारी, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment

आलोक मौर्य की नई शुरुआत

रविवार को आलोक मौर्य को कानपुर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्यालय परीक्षा केंद्र पर UPPSC RO/ARO की परीक्षा में शामिल होते देखा गया। परीक्षा केंद्र से बाहर निकलते समय उनकी एक तस्वीर कैमरे में कैद हुई, जिसमें वे शांत और दृढ़ अंदाज में दिखे। उन्होंने किसी भी मीडियाकर्मी से कोई बात नहीं की, लेकिन उनकी यह उपस्थिति ही उन्हें एक बार फिर चर्चा के केंद्र में ले आई है। यह उनकी एक नई शुरुआत का संकेत है, जहां वे अपनी मेहनत और लगन से खुद को फिर से स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।

संघर्ष और आत्मसम्मान की लड़ाई: 'ठुकरा कर मेरा प्यार...' एक समय था जब एसडीएम ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बीच का निजी विवाद सार्वजनिक मंचों तक पहुंच गया था। उनके रिश्ते की दरार, आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर और फिर गुजारा भत्ता को लेकर कानूनी लड़ाई ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उस वक्त आलोक मौर्य ने आरोप लगाए थे कि उन्होंने अपनी पत्नी की पढ़ाई और करियर के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगा दिया था, लेकिन बाद में उन्हें धोखा मिला। इस पूरे घटनाक्रम के बाद, आलोक मौर्य ने खुद को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में झोंक दिया है। वे लगातार PCS, RO/ARO और अन्य सिविल सर्विसेज की परीक्षाओं में बैठ रहे हैं। इसे उनके आत्मसम्मान और संघर्ष की एक नई लड़ाई के रूप में देखा जा रहा है, जहां वे अपनी काबिलियत को साबित करने के लिए अथक प्रयास कर रहे हैं।

SDM ज्योति मौर्य मामले में यू-टर्न, बैकफुट पर आए पति आलोक ने वापस लिया  भ्रष्टाचार का केस - Alok Maurya withdraws complaint in PCS officer Jyoti  Maurya case lclp - AajTak

सोशल मीडिया पर लाइन तेजी से वायरल 'ठुकरा कर मेरा प्यार हैशटैग

सोशल मीडिया पर आलोक मौर्य के बारे में एक लाइन तेजी से वायरल हो रही है- 'ठुकरा कर मेरा प्यार, अब मेरा इंतकाम देखोगी।' यह महज एक फिल्मी डायलॉग नहीं, बल्कि आलोक मौर्य की जिद, दृढ़ संकल्प और कड़ी मेहनत की एक झलक बन गया है। यह डायलॉग उनके इस नए सफर का प्रतीक बन गया है, जहां वे अपनी पहचान और सम्मान को फिर से हासिल करने के लिए पढ़ाई को ही अपना हथियार बना रहे हैं।

Advertisment

हर सरकारी एग्जाम दे रहे एसडीएम ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या (Photo:  ITG)

संघर्ष और आत्मसम्मान की कहानी

फिलहाल, ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य दोनों ही एक-दूसरे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से दूरी बना ली है और अपने-अपने जीवन में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन आलोक मौर्य का लगातार प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होना एक स्पष्ट संकेत है कि वे अब खुद को फिर से स्थापित करने के एक बड़े मिशन पर हैं। ज्योति मौर्य की कहानी जहां एक सफल महिला अफसर के रूप में जानी जाती है, वहीं आलोक मौर्य की कहानी अब एक ऐसे शख्स की बन रही है जो जीवन की मुश्किलों और धोखे के बाद भी हार नहीं मानता।

Avasaneshwar Temple Accident: अवसानेश्वर मंदिर में बड़ा हादसा, बिजली का तार टूटने से मची अफरातफरी, दो की मौत, 38 घायल

https://bansalnews.com/up-barabanki-avasaneshwar-temple-accident-38-injured-hindi-news-xan/

Advertisment
government exams Alok Maurya SDM Jyoti Maurya alok maurya attending uppsc exams
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें