Prayagraj School Timings: तेज धूप और बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए, प्रयागराज जिले में कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी के जारी निर्देश के अनुसार, अब इन कक्षाओं की पढ़ाई सुबह 7:00 बजे से 11:30 बजे तक होगी। यह निर्णय 1 मई से लागू हुआ है और आगामी आदेश तक प्रभावी रहेगा।
सभी बोर्ड के स्कूलों के लिए नियम लागू
यह आदेश प्रयागराज जिले के सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य बोर्ड सहित सभी मान्यता प्राप्त और सहायता प्राप्त स्कूलों के लिए लागू किया गया है। बीएसए ने स्कूल प्रबंधनों को सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। वहीं, छात्रों के लिए गर्मी की छुट्टियां 15 मई से शुरू हो जाएंगी।
गर्मी से बेहाल लोगों को मिली हल्की राहत
प्रयागराज में गर्मी से बेहाल लोगों को बुधवार को कुछ राहत तब मिली जब दिनभर चलने वाली तेज हवाओं ने तापमान को संतुलित बनाए रखा। हालांकि, मौसम विभाग की पूर्व की गई बारिश की भविष्यवाणी सटीक नहीं रही और दिनभर सूखा मौसम बना रहा।
दिन में हल्के बादल जरूर छाए रहे, लेकिन सूरज की तेज किरणें बनी रहीं। अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के नीचे दर्ज किया गया, जिससे लू जैसी स्थितियां नहीं बनीं। मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दो दिनों में हल्की बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे लोगों को और अधिक राहत मिल सकती है।
उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य: शुरू किया वैक्सीन से रोकी जाने वाली बीमारियों का डिजिटल सर्विलांस
UP Launches Digital Surveillance VPDs: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए 1 मई से ‘यूनीफाइड डिजीज सर्विलांस पोर्टल’ (यूडीएसपी) पर वैक्सीन से रोकी जा सकने वाली बीमारियों (VPDs) की डिजिटल निगरानी शुरू कर दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..