Advertisment

Prayagraj Housing Scheme: प्रयागराज में सस्ते फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, आवेदन की डेट बढ़ी, जानें कैसे करें अप्लाई

PDA Flat Application Date Extended: प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने 12 आवासीय योजनाओं में 764 रिक्त फ्लैटों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 15 जुलाई 2025 तक बढ़ा दी है।

author-image
Shaurya Verma
Up Prayagraj PDA flat application date extended allotment for 764 flats zxc

हाइलाइट्स

  • 764 फ्लैटों के लिए आवेदन की तिथि बढ़ी
  • 12 आवासीय योजनाओं में लॉटरी से आवंटन
  • EWS से 3BHK तक सभी कैटेगरी के फ्लैट उपलब्ध
Advertisment

PDA Flat Application Date Extended: प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने अपनी 12 आवासीय योजनाओं में स्थित 764 रिक्त फ्लैटों के लॉटरी के जरिए आवंटन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक आवेदक 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 निर्धारित की गई थी।

EWS से लेकर 3BHK तक के फ्लैट उपलब्ध

PDA के अनुसार इस योजना में EWS, LIG, 1BHK, 2BHK और 3BHK श्रेणी के कुल 764 फ्लैट खाली हैं। यह फ्लैट जागृति विहार, मौसम विहार, वसुधा विहार, मंगल विहार, सुगम विहार, यमुना विहार, जान्हवी अपार्टमेंट, मानस विहार, आजाद अपार्टमेंट, डिवाइन अपार्टमेंट, सरस विहार और गोविंदपुर जैसे क्षेत्रों में स्थित हैं।

कालिंदीपुरम और नैनी में प्रमुख आवास योजनाएं

कालिंदीपुरम क्षेत्र में:

जागृति विहार (MIG): 116 फ्लैट

मौसम विहार (2BHK, 3BHK): 125 फ्लैट

वसुधा विहार: 10 फ्लैट

मंगल विहार (EWS & LIG): 5 फ्लैट

सुगम विहार (LIG): 2 फ्लैट

नैनी क्षेत्र में:

यमुना विहार (2BHK): 158 फ्लैट

जान्हवी अपार्टमेंट (EWS, 1BHK): 212 फ्लैट

मानस विहार (EWS, LIG): 19 फ्लैट

आज़ाद अपार्टमेंट (LIG): 2 फ्लैट

डिवाइन अपार्टमेंट सबसे लग्जूरियस

वाराणसी की ओर झूंसी के त्रिवेणीपुरम में स्थित डिवाइन अपार्टमेंट (3BHK) को प्राधिकरण की सबसे लग्जरी परियोजना बताया गया है, जहां फिलहाल 4 फ्लैट उपलब्ध हैं। इसके साथ ही झूंसी के सरस विहार योजना में भी 6 अफोर्डेबल फ्लैट और गोविंदपुर में 2BHK और 3BHK के 9 लग्जरी फ्लैट आवंटन के लिए तैयार हैं।

Advertisment

कैसे करें आवेदन?

आवेदन की प्रक्रिया 26 मई 2025 से शुरू होकर 15 जुलाई 2025 तक चलेगी।

इच्छुक आवेदक प्राधिकरण की आधिकारिक वेबसाइटwww.pdaprayagraj.orgऔर janhit.upda.inपर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

फ्लैटों से संबंधित जानकारी के लिए आवेदक सोमवार से शनिवार (अवकाश को छोड़कर) सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 915322400911 और 0532-4022624 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 
Advertisment

Allahabad High Court: प्रेम विवाह करने वाली बालिग युवती को अपनी मर्जी से रहने का अधिकार 

Allahabad High Court orders love marriage partner can live wherever they want zxc

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले सुनाते हुए कहा कि प्रेम विवाह करने वाली बालिग युवती को अपनी पसंद की जगह पर रहने का पूरा अधिकार है। यह निर्णय कोर्ट ने चंदौली निवासी मनोरमा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को खारिज करते हुए सुनाया, जिसमें उन्होंने अपनी 20 वर्षीय बेटी को उनकी हिरासत में सौंपने की मांग की थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Prayagraj Development Authority PDA Flat Application Date Extended: PRAYAGRAJ HOUSING SCHEME PDA FLAT APPLICATION FLATS FOR SALE IN PRAYAGRAJ OPPORTUNITY TO BUY HOUSE PRAYAGRAJ APPLICATION DATE EXTENDED FOR ALLOTMENT OF 764 VACANT FLATS OF PRAYAGRAJ DEVELOPMENT AUTHORITY
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें