Advertisment

Prayagraj News: टीचरों की पिटाई से 4 वर्षीय मासूम की मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मिली सर पर चोट, मुंह दबाने से दम घुटा

Prayagraj Nursery Student Death: प्रयागराज में चार साल के मासूम की कथित पिटाई से मौत। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने दम घुटने और सिर पर चोट की पुष्टि। पुलिस ने दो अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ गैरइरातन हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

author-image
Bansal news
UP Prayagraj nursery student death school teachers booked zxc

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज: स्कूल में 4 वर्षीय शिवाय की पिटाई से मौत।
  • पोस्टमार्टम में सिर पर चोट, दम घुटना बताया गया।
  • दो अज्ञात शिक्षिकाओं पर गैरइरातन हत्या का मामला।
Advertisment

Prayagraj Nursery Student Death: प्रयागराज के महेवा स्थित डीडीएस कांवेंट स्कूल में एक हृदयविदारक घटना सामने आई है। जहां नर्सरी में पढ़ने वाले चार वर्षीय शिवाय जायसवाल की कथित पिटाई से मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवाय के सिर पर चोट और दम घुटने की बात सामने आई है। इस आधार पर नैनी पुलिस ने स्कूल की दो अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ गैरइरातन हत्या का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से स्कूल में ताला लगा हुआ है और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1923792268110004402

पहले बेहोश फिर अस्पताल आखरी में मृत

मृतक शिवाय जायसवाल महेवा पश्चिम पट्टी निवासी वीरेंद्र जायसवाल का सबसे छोटा बेटा था। वीरेंद्र की जनरल स्टोर की दुकान है और उनके तीन बच्चे हैं। गुरुवार सुबह करीब 10:13 बजे वीरेंद्र को कृष्ण मोहन गुप्ता नामक व्यक्ति का फोन आया, जिसने बताया कि शिवाय बेहोश हो गया है। जब परिजन अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने शिवाय को मृत घोषित कर दिया।

शरीर पर थे चोट के निशान

परिजनों ने बताया कि शिवाय के शरीर पर चोट के निशान थे, खासकर सिर और जीभ पर। वीरेंद्र ने अपने बड़े बेटे सुमित से पूछा, जो उसी स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता है। सुमित ने बताया कि दो शिक्षिकाओं ने उसके सामने शिवाय को डंडे से पीटा था। शिवाय को कमर के नीचे और गर्दन के पास कई बार डंडे मारे गए थे और रोने पर उसका मुंह भी दबाया गया था। उसे कई थप्पड़ भी मारे गए थे।

Advertisment

इसके बाद वीरेंद्र जायसवाल ने नैनी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें दो अज्ञात शिक्षिकाओं पर पिटाई का आरोप लगाया गया। पुलिस ने शुक्रवार सुबह इस मामले में गैरइरातन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने बताया सच

डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शिवाय के सिर पर चोट और मुंह दबाने से दम घुटने को मौत का कारण बताया है। इसके अलावा, उसके नाजुक अंग से खून निकलने के निशान भी मिले हैं, जिसकी जांच के लिए स्लाइड सुरक्षित कर ली गई है।

पुलिस का बयान

नैनी के इंस्पेक्टर बृजकिशोर गौतम ने बताया कि नाजुक अंग से निकला खून संभवतः डंडे से मारने की वजह से था और बच्चे के साथ किसी प्रकार की गलत हरकत नहीं की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि बिसरा को सुरक्षित कर लिया गया है और अज्ञात शिक्षिकाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच जारी है।

Advertisment

स्कूल पर लगा ताला

घटना के बाद से स्कूल बंद है और प्रबंधन के साथ-साथ आरोपी शिक्षिकाओं और अन्य कर्मचारियों के मोबाइल फोन भी बंद बताए जा रहे हैं। पुलिस मामले की तह तक जाने और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

बहराइच जेठ मेले पर लखनऊ खंडपीठ का बड़ा फैसला: अनुमति देने से किया इनकार, हाईकोर्ट ने प्रशासनिक मंजूरी को बताया जरूरी

Advertisment

UP Bahraich jeth fair heldshrine syed salaar masood ghazi not allowed highcourt lucknow bench

उत्तर प्रदेश के बहराइच स्थित सैय्यद सालार मसूद गाजी दरगाह पर हर वर्ष लगने वाले पारंपरिक जेठ मेले को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ ने अहम फैसला सुनाया है। कोर्ट ने शनिवार को आदेश देते हुए दरगाह प्रबंध समिति को इस वर्ष मेला आयोजित करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

uttar pradesh news crime news prayagraj prayagraj crime nursery student death school teacher assault involuntary manslaughter case Prayagraj school incident DDS Convent School child abuse investigation school violence teacher negligence postmortem report
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें