Advertisment

'बटेंगे तो कटेंगे' नारे के बाद अब ‘डरेंगे तो मरेंगे’ स्लोगन की एंट्री:प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगे नए पोस्टर

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में लगा एक होर्डिंग इन दिनों चर्चा में है। जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य द्वारा लगाए गए इस होर्डिंग में हिंदुओं से एकजुट होने का आह्वान किया गया है और नारा दिया गया है, "डरेंगे, तो मरेंगे।"

author-image
Ashi sharma
UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Darenge Toh Marenge Posters Controversy

UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Darenge Toh Marenge Posters Controversy

Prayagraj Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू होने जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में योगी सरकार ने महाकुंभ की ब्रांडिंग के लिए जगह-जगह होर्डिंग्स और पोस्टर लगाए हैं। महाकुंभ मेले में लगा एक होर्डिंग बहस का कारण बन गया है।

Advertisment

यह होर्डिंग जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य द्वारा संगम मार्ग स्थित त्रिवेणी रोड चौक पर लगाया गया है। होर्डिंग पर लिखा है, ‘डरेंगे तो मरेंगे’।" होर्डिंग की पृष्ठभूमि में एक बंद मुट्ठी की तस्वीर की छाया है। इसके माध्यम से सनातन धर्म के लोगों को एकजुट होने की सलाह दी गई है। होर्डिंग्स में सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान 'बटेंगे तो कटेंगे' और पीएम मोदी का 'एक हैं तो सेफ हैं' को आगे रखा गया है।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के दौरान सीएम योगी ने 'बटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था, जबकि पीएम मोदी ने कहा था कि 'एक हैं तो सेफ हैं' । इसका असर लोकसभा चुनाव में भी देखने को मिला। इसी तर्ज पर इस होर्डिंग के माध्यम से सनातनियों में एकता और सनातन धर्म के समक्ष चुनौतियों का सामना करने का संदेश देने का प्रयास किया गया है।

सभी मंदिरों को कराएंगे मुक्त 

सनातन धर्म के सबसे बड़े मेले महाकुंभ में जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य द्वारा लगाए गए होर्डिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि 'डरोगे तो मरोगे', उन्होंने कहा है कि जो डरते हैं, वे मारे जाते हैं। उन्होंने कहा है कि हमारे सभी मंदिरों को मस्जिदों में बदल दिया गया है क्योंकि वहां बहुत सारे जयचंद थे। हमारे हिन्दुओं में बहुत से गद्दार थे।

Advertisment

उन्होंने कहा है कि 2014 में देश में पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार आने के बाद हिंदू जागृत हुए हैं क्योंकि पीएम मोदी से पहले देश के प्रधानमंत्री मंदिरों में नहीं बल्कि मजारों पर जाते थे। किसी प्रधानमंत्री ने पगड़ी नहीं पहनी, किसी प्रधानमंत्री ने राम मंदिर का दौरा नहीं किया। उन्होंने कहा है कि यह समझ लेना चाहिए कि हमारा हिंदू समाज जाग चुका है और अगर हम नहीं बंटेंगे तो बंटेंगे नहीं।

उन्होंने कहा है कि मस्जिद बनाने के लिए तोड़े गए सभी मंदिरों को खाली करना होगा। उन्होंने कहा कि हमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पूरी उम्मीद है कि वे सभी मंदिरों को आजाद कराएंगे।

यह भी पढ़ें- MahaKumbh में लग्जरी डोम सिटी: 15 फीट ऊंचाई से दिखेगा 360 डिग्री नजारा, इतना होगा एक दिन का किराया

Advertisment
Prayagraj News today prayagraj mahakumbh 2025 prayagraj mahakumbh hoarding darenge to marenge hoarding in mahakumbh डरेंगे तो मरेंगे होर्डिंग
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें