UP CM Yogi Threat: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले युवक को प्रयागराज पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। युवक ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। प्रयागराज के रहने वाले युवक की पहचान 22 साल के अनिरुद्ध पांडेय के रूप में हुई है।
उसने अपने अकाउंट पर लिखा कि योगी को वह पांच दिन के अंदर बम से उड़ा देगा। पोस्ट वायरल होने के बाद प्रयागराज पुलिस की साइबर सेल सक्रिय हो गई और पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दाखिल कर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया। यह पहला मामला नहीं है जब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले कई बार अलग-अलग माध्यमों से उन्हें जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।
फेमस होने के लिए दी सीएम को धमकी
सीएम योगी को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला अनिरुद्ध पांडेय सराय इनायत के मलावा बुजुर्ग गांव का रहने वाला है। वह झूंसी में स्थित एक निजी कॉलेज से एलएलबी द्वितीय वर्ष का छात्र है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में युवक ने बताया कि वह सिर्फ फेमस होने के लिए सीएम योगी को धमकी देने संबंधी पोस्ट को शेयर किया था। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी की संयुक्त टीम बनाई गई थी। उसके लोकेशन सराय इनायत इलाके में मिली थी।
सीएम योगी को पहले भी मिल चुकी है धमकी
बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी संदिग्ध व्यक्ति ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को जान से मारने की धमकी दी है। इससे पहले भी सोशल मीडिया पर उनके लिए प्रयासराज के एक युवक ने सीएम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।
उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और इसके बाद हर तरफ खलबली मच गई थी। युवक की पहचान शमीम उर्फ बबलू के रूप में हुई थी। इसी साल मार्च में लखनऊ स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में योगी को धमकी देने का फोन आया था।
यह धमकी भरा फोन पुलिस कंट्रोल रूम के सीयूजी नंबर पर किया गया था, जिसके बाद कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी ने तुरंत इस धमकी वाले नंबर की शिकायत दर्ज करवाई थी।
ये भी पढ़ें- Britain Leeds Riots: ब्रिटेन के लीड्स शहर में उपद्रवियों का उत्पात, बस में लगाई आग; पुलिस की कार को जलाया
ये भी पढ़ें- Hardik Pandya & Natasa Divorce: हार्दिक और नताशा के डिवॉर्स के बाद फैंस हुए भावुक; पंड्या को मिला फैंस का साथ