Advertisment

Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ का असर, होटल संचालक 6 हजार के कमरों के वसूल रहे 35 हजार, पर्यटन विभाग ने दिए ये निर्देश

Uttar Pradesh Prayagraj Kumbh Mela 2025 Hotels Booking, Price Guideline: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ की शुरुआत होगी। इसके लिए देश-दुनिया से आने वाले लोगों के लिए होटलों और सरायों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो

author-image
Ashi sharma
Mahakumbh Mela 2025: महाकुंभ का असर, होटल संचालक 6 हजार के कमरों के वसूल रहे 35 हजार, पर्यटन विभाग ने दिए ये निर्देश

Prayagraj Kumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ की शुरुआत होगी। इसके लिए देश-दुनिया से आने वाले लोगों के लिए होटलों और सरायों की ऑनलाइन बुकिंग शुरू हो गई है। जनवरी से 15 मार्च तक होटल के कमरों का किराया  कई गुना बढ़ गया है।

Advertisment

पर्यटन विभाग ने होटल संचालकों को निर्देश दिये हैं, कि वे बुकिंग दर से अधिक शुल्क न वसूलें. शहर में 218 होटल, 204 गेस्ट हाउस और सराय हैं।

जनवरी से 15 मार्च से होटल रूम के रेट कई गुना बढ़ गए हैं। जो कमरे 24 घंटे के लिए 7-8 हजार रुपए में मिलते थे, वे अब 45 हजार रुपए में मिल रहे हैं। हालांकि, यह कीमत केवल मौनी मकर संक्रांति, अमावस्या, वसंत पंचमी पर विशेष स्नान के लिए है। होटल, सराय और गेस्ट हाउस में सबसे ज्यादा कीमतें 29 जनवरी को सबसे बड़े स्नान पर्व मौनी अमावस्या पर हैं। अन्य दिनों में कीमतें कम रहती हैं।

204 गेस्ट हाउस हैं

पर्यटन विभाग ने होटलों को निर्देश दिया है कि वे बुकिंग दर से अधिक शुल्क न वसूलें। शहर में 218 होटल हैं, जिनमें से 133 पंजीकृत हैं, जिनमें 4000 से अधिक कमरे हैं। यहां 204 गेस्ट हाउस और सराय हैं। इनमें से केवल 114 गेस्ट हाउस और सराय ही पंजीकृत हैं। लगभग 42 होटल लक्जरी हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- महतारी वंदन योजना: वापस लिए जाएंगे छत्तीसगढ़ की इन महिलाओं के पैसे, मंत्री बोलीं-रिकवरी होगी

महाकुंभ मेले के दौरान यहां विदेशी पर्यटक भी आएंगे और उनके लिए सबसे बड़ी चुनौती यहां रहना होगा। ऐसे में ज्यादातर लोगों ने कई महीने पहले ही होटल के कमरे ऑनलाइन बुक कर लिए हैं। यहां विदेशी मेहमानों के लिए सबसे ज्यादा कमरे बुक हैं।

महाकुंभ का खर्च 30 से 45 हजार रुपये है

फिलहाल लग्जरी होटलों में 6,000 रुपये प्रतिदिन से 13,000 रुपये प्रतिदिन पर कमरे उपलब्ध हैं, इनकी संख्या लगभग 300 है, लेकिन महाकुंभ के लिए कीमतें रुपये 30,000 से रुपये 45,000 तक हो गई हैं।

Advertisment

कुछ सस्ते होटल जिनके कमरे का किराया 3 से 4 हजार रुपये है, उनकी बुकिंग 15 से 25 हजार रुपये में हो रही है. प्रमुख स्नान पर्वों पर 75 प्रतिशत होटल बुक हैं।

साथ ही गेस्ट हाउस में एक कमरे का किराया दो से तीन हजार रुपये से बढ़ाकर आठ से दस हजार रुपये करने की भी चर्चा है. इसी तरह 60 प्रतिशत हॉस्टल भी बुक हो चुके हैं।

50 पेइंग गेस्ट का रजिस्ट्रेशन

अब तक 50 परिवारों ने पेइंग गेस्ट के रूप में पंजीकरण कराया है, जबकि लक्ष्य 200 का है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी के मुताबिक जिन मकानों के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे उनकी सूची मेला प्रशासन की वेबसाइट और ऐप पर भी होगी। वहां से भी पर्यटक और श्रद्धालु पेइंग गेस्ट की सुविधा के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Advertisment

300 कैंप बनाए जाएंगे

महाकुंभ मेले में सुविधाओं से युक्त तीन टेंट कालोनियां बनाई जाएंगी। इसके साथ ही तीन हजार कैंप बनाए जाएंगे। कैंप में आरामदायक शयनकक्ष, प्रतीक्षालय, आधुनिक शौचालय, संगमरमर का फर्श, लकड़ी का फर्नीचर, दो लोगों के बैठने की व्यवस्था वाला ड्राइंग रूम होगा।

यह भी पढ़ें- रीवा से भोपाल फ्लाइट 15 नवंबर से शुरू: फ्लाई बिग की सेवा 4 शहरों को जोड़ेगी, शुरुआत में 50% डिस्काउंट, जानें पूरी डिटेल

uttar pradesh news Prayagraj Maha kumbh Hotels Price Kumbh Mela 2025 Hotels Online Booking
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें