CJI B R Gavai: भारत के सर्वोच्च न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश बी.आर. गवई ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की सराहना की। उन्होंने कहा कि केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने योगी आदित्यनाथ को देश का सबसे प्रभावशाली और परिश्रमी मुख्यमंत्री कहा है, और वे स्वयं भी इस बात से सहमत हैं। उन्होंने आगे कहा कि प्रयागराज की धरती खुद ही प्रभावशाली व्यक्तित्वों की भूमि रही है। यह टिप्पणी उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान दी।
उन्होंने यह भी संकेत दिया कि वे कुछ महत्वपूर्ण बातें 24 नवंबर के बाद साझा करेंगे — यह वही तारीख है जब वे सेवानिवृत्त होंगे।
देश में संकट के समय एकजुटता की मिसाल
सीजेआई गवई ने अपने संबोधन में कहा कि जब-जब देश पर कोई संकट आया है, भारतवासियों ने एकजुट होकर उसका सामना किया है। उन्होंने कहा कि संविधान ने पिछले 75 वर्षों में मजबूती से लोकतांत्रिक ढांचे को संभाला है और देश निरंतर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने पड़ोसी देशों की मौजूदा स्थिति की तुलना में भारत की स्थिरता को भी रेखांकित किया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट में नई सुविधाओं का शुभारंभ
मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई ने प्रयागराज स्थित इलाहाबाद उच्च न्यायालय परिसर में नवनिर्मित 12 मंजिला एडवोकेट चैंबर और मल्टीलेवल पार्किंग कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सुप्रीम कोर्ट व हाईकोर्ट के कई वरिष्ठ न्यायाधीश उपस्थित थे। उपस्थित गणमान्यजनों में जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस जे.के. माहेश्वरी, जस्टिस बी.वी. नागरत्ना और जस्टिस विक्रम नाथ शामिल थे।
भवन की विशेषताएं और सुविधाएं
इस नवनिर्मित इमारत में पांच मंजिलें वाहनों की पार्किंग के लिए निर्धारित की गई हैं, जिनमें लगभग 2300 कारें और 1500 दोपहिया वाहन खड़े किए जा सकते हैं। विशेष रूप से दिव्यांगजनों के लिए बेसमेंट में पार्किंग सुविधा प्रदान की गई है। अधिवक्ताओं के लिए वातानुकूलित 2300 चैंबर बनाए गए हैं। इसके अतिरिक्त, भवन में पुस्तकालय, कैंटीन, 26 एस्केलेटर, 24 लिफ्ट, बैंक और एटीएम जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं।
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
UP IPS Promotion: उत्तर प्रदेश में IPS अधिकारियों का प्रमोशन, 1 जून को ये तीन अफसर बनेंगे डीजी, यहां देखें लिस्ट
UP IPS Promotion: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक अहम प्रशासनिक फैसला लिया गया है। आगामी 1 जून 2025 को राज्य के तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को डीजी (डायरेक्टर जनरल) के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। खबर पूरी पढ़ने के लिए क्लिक करें..