Advertisment

प्रयागराज में CBI की छापेमारी: घूस लेने के आरोप में सेना के 2 इंजीनियर गिरफ्तार, दिल्ली की कंपनी से मांगे थे 2.88 लाख

Prayagraj CBI Raid: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 इंजीनियर घूस लेते हुए रंगे हाथों पकड़े गए हैं। दोनों इंजीनियरों ने मैन पॉवर सप्लाई करने वाली दिल्ली की एक कंपनी के अधिकारी से 2.88 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। दोनों आरोपी सेना में गैरिसन इंजीनियर हैं।

author-image
Bansal news
Prayagraj CBI raid

हाईलाइट्स 

  • प्रयागराज में CBI की raid
  • 2 इंजीनियर घूस लेते पकड़े गए
  • 2.88 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी
Advertisment

Prayagraj CBI Raid: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 2 इंजीनियर घूस लेते हुए रंगे हाथ पकड़े गए हैं। CBI ने प्रयागराज में सेना में कार्यरत गैरिसन इंजीनियर (मेजर रैंक) रवि सिंह और असिस्टेंट गैरिसन इंजीनियर विमल कुमार को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। लखनऊ की CBI टीम ने गुरुवार रात 27 मार्च को इनके आवासों पर भी छापा मारा था। दोनों इंजीनियरों के ऊपर दिल्ली की मैन पावर सप्लाई कंपनी से 2.88 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा है।

योजना का तहत दबोचा

पीड़ित की शिकायत के बाद CBI अफसरों ने योजना के तहत दोनों इंजीनियरों को रिश्वत देने के लिए भेजा था। पीड़ित ने आरोप लगाया था कि उसे अपने काम के लिए स्वीकार पत्र (लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस) चाहिए था। इस वजह से ही उससे 2.88 साख रुपए की रिश्वत मांगी गई थी। CBI ने दोनों को गिरफ्तार करने के बाद उनके घर एक टीम भेजी जिसने वहां कई संदिग्ध दस्तावेज कब्जे में लिए।

कुछ और अफसरों की तलाश में CBI

CBI सूत्रों के अनुसार जांच में दोनों इंजीनियरों के अलावा दो और सहयोगियों के नाम सामने आए हैं। दोनों सहयोगियों की मामले में भूमिका की जांच की जा रही है। CBI की एक टीम प्रयागराज में है। ये टीम दोनों को लेकर शनिवार 29 मार्च को लखनऊ आएगी। इस मामले में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए सीबीआई दोनों आरोपी इंजीनियरों, रवि सिंह और विमल कुमार, को रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दाखिल करेगी। संभावना जताई जा रही है कि इस मामले में कुछ और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।

Advertisment

5 मंजिला इमारत में फंसी 160 छात्राएं, जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदीं, एक घायल 

Greater Noida Girls Hostel Fire: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में स्थित अन्नपूर्णा गर्ल्स हॉस्टल में गुरुवार शाम लगभग 5 बजे अचानक आग लगने से छात्राओं में अफरा-तफरी मच गई। जांच में पता चला कि एसी के कंप्रेसर फटने से आग शुरू हुई, जिससे पांच मंजिला हॉस्टल में धुआं भर गया और 160 छात्राएं फंस गईं थीं। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

cbi CBI arrested Prayagraj CBI Raid Indian Army Garrison engineer CBI lucknow team CBI team Prayagraj Garrison Engineer Ravi Singh Assistant Garrison Engineer Vimal Kumar Manpower supply company Lucknow CBI team
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें