हाइलाइट्स
- बापूधाम एक्सप्रेस अब प्रयागराज जंक्शन से चलेगी
- ट्रेन में 21 कोच, नया नंबर 14111/14112
- समय में बदलाव, रामबाग पर 5 मिनट ठहराव
Bapu Dham Express News: प्रयागराज से बिहार के मुजफ्फरपुर जाने वाली बापूधाम एक्सप्रेस के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन प्रयागराज रामबाग की बजाय प्रयागराज जंक्शन से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस विस्तार और ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, ट्रेन में अब 16 की जगह 21 कोच होंगे, जिससे यात्रियों को और अधिक सुविधा मिलेगी। ट्रेन का संचालन जल्द ही प्रयागराज जंक्शन से शुरू कर दिया जाएगा।
बदला ट्रेन नंबर और समय
इस बदलाव के साथ ही ट्रेन का नंबर भी बदला गया है। पहले यह ट्रेन 12537/12538 नंबर से चलती थी, जो अब बदलकर 14111/14112 कर दिया गया है। इसके समय में भी आंशिक संशोधन किया गया है।
वर्तमान में यह ट्रेन मुजफ्फरपुर से सोमवार और बुधवार को शाम 7:30 बजे चलकर अगले दिन सुबह 8:30 बजे रामबाग पहुंचती थी। अब नई व्यवस्था के तहत ट्रेन सुबह 8:25 बजे रामबाग और 8:55 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंचेगी।
वापसी में भी संशोधित समय
मुजफ्फरपुर की ओर वापसी में यह ट्रेन सुबह 4:45 बजे प्रयागराज जंक्शन से प्रस्थान करेगी, जो 5:05 बजे रामबाग पहुंचेगी और फिर शाम 6:10 बजे मुजफ्फरपुर पहुंचेगी। रामबाग स्टेशन पर ट्रेन को दोनों दिशाओं में पांच मिनट का ठहराव मिलेगा।
रेलवे बोर्ड के निदेशक (कोचिंग) संजय आर. नीलम द्वारा जारी पत्र में जोनल रेलवे को निर्देश दिया गया है कि वह इस परिवर्तन को अपनी सुविधा के अनुसार लागू करें और संचालन प्रारंभ करें।
Aligarh News: अलीगढ़ में पति ने पत्नी को पेट्रोल डालकर जलाया, फिर समधन संग हुआ फरार, पुलिस जांच में जुटी
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक बेहद सनसनीखेज़ मामला सामने आया है, जिसने इंसानी रिश्तों को शर्मसार कर दिया है। यहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के अवैध संबंधों का विरोध करने पर उस पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी और वारदात को अंजाम देने के बाद अपनी समधन को साथ लेकर फरार हो गया। इस मामले में समधन पर भी महिला को जलाने का आरोप है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें