(रिपोर्ट- सुनील सोमवंशी)
UP Teacher Burnt Alive: उत्तर प्रदेश से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आ रहा है। यहां प्यार के नाम इंसानियत खत्म कर देने वाली खबर आ रही है। दरअसल, उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से खबर आ रही है कि एक प्राइवेट स्कूल की शिक्षिका को सिरफिरे प्रेमी ने जिंदा जला दिया है।
स्कूल जा रही थी शिक्षिका
यह मामला प्रतापगढ़ के कोहड़ौर थाना के लौली गांव का है। जब शिक्षिका स्कूल जाने के लिए निकली तो रास्ते में उसके सिरफिरे प्रेमी ने उसे रोका। इसके बाद उसने शिक्षिका के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। शिक्षिका की गेहूं के खेत में दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद प्रेमी ने खुद को भी आग में झुलसा दिया। प्रेमी की हालत फिलहाल गंभीर बताई जा रही है।
2 मार्च को होनी थी शिक्षिका की शादी
जानकारी के मुताबिक शिक्षिका की शादी तय हो गई थी। शिक्षिका की शादी 2 मार्च की तय हुई थी। इस बात से गुस्साए प्रेमी ने ये बड़ा कदम उठा लिया। सीओ समेत पुलिस भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और दोनों को अस्पताल पहुंचाया। लेकिन शिक्षिका की मौत हो गई। पुलिस मामले की कार्रवाई कर रही है।
फॉरेंसिक की टीम पहुंची मौके पर
घटना की भयावहता को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने सीनियर अफसरों को इसकी सूचना दी। इसके बाद सीओ सिटी शिव नारायण वैश्य फॉरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घटनास्थल से पुलिस ने दोनों के मोबाइल, एक बोतल जिसमें ज्वलनशील पदार्थ था, और लड़के की बाइक बरामद की।
ये भी पढ़ें- महाकुंभ हादसा: भगदड़ में मारे गए श्रद्धालुओं के परिजन को मिलेगा 25-25 लाख का मुआवजा, न्यायिक जांच के लिए बनी कमेटी