Advertisment

Pratapgarh Jailor Suspended: प्रतापगढ़ जेल के जेलर अजय कुमार निलंबित, DIG जांच में सामने आई ये बात

Pratapgarh Jailor Suspended: उत्तर प्रदेश सरकार ने अनुशासनहीनता और लापरवाही के आरोप में प्रतापगढ़ के जेलर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। डीआईजी जांच में अमर्यादित आचरण और आदेशों की अनदेखी की पुष्टि हुई है।

author-image
Shaurya Verma
UP Pratapgarh Jailor Ajay Kumar Singh Suspended zxc

हाइलाइट्स

  • प्रतापगढ़ जेलर अजय कुमार सिंह निलंबित
  • डीआईजी जांच में अमर्यादित आचरण का खुलासा
  • अनुशासनहीनता पर शासन ने दिए कार्रवाई के आदेश
Advertisment

Pratapgarh Jailor Suspended: सरकारी कामकाज में लापरवाही और अनुशासनहीनता पर उत्तर प्रदेश सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए प्रतापगढ़ जिला जेल के जेलर अजय कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

डीआईजी की जांच रिपोर्ट में खुलासा

प्रयागराज रेंज के डीआईजी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। रिपोर्ट में पाया गया कि जेलर अजय कुमार सिंह का व्यवहार सबऑर्डिनेट कर्मचारियों के प्रति अनुचित और अपमानजनक था।

सेवा नियमों का किया उल्लंघन

जांच में यह भी सामने आया कि आपात स्थितियों में अजय कुमार सिंह ने सबऑर्डिनेट कर्मचारियों को आवश्यक छुट्टी नहीं दी, साथ ही उन्होंने उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन भी ठीक से नहीं किया।

Advertisment

अशोभनीय और असंवैधानिक व्यवहार

सबसे गंभीर आरोप यह है कि जेलर ने सबऑर्डिनेट्स के साथ अमर्यादित, अशोभनीय और असंवैधानिक आचरण किया, जो सेवा आचरण नियमों का घोर उल्लंघन है। प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी किया है।

क्या कहते हैं सेवा नियम?

सेवा आचरण नियमों के अनुसार, किसी भी सरकारी कर्मचारी को अपने सबऑर्डिनेट्स के साथ मर्यादित और पेशेवर व्यवहार करना आवश्यक होता है। इस मामले में अजय कुमार सिंह ने इन मानकों की अनदेखी की, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा।

12 PCS Transfer UP: यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 66 PCS के बाद 12 और अफसर इधर से उधर

Advertisment

 उत्तर प्रदेश में इन दिनों प्रशासनिक गलियारों में ‘तबादला एक्सप्रेस’ तेजी से दौड़ रही है। रविवार देर रात 66 पीसीएस (प्रांतीय सिविल सेवा) अधिकारियों के बड़े पैमाने पर स्थानांतरण के बाद, सोमवार सुबह भी योगी सरकार ने 12 और पीसीएस अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Pratapgarh Jailor Suspended: Ajay Kumar Singh suspension UP jailor indiscipline Uttar Pradesh government action government employee suspension jailor suspension Uttar Pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें