Advertisment

UP PPS Transfer List 2025: यूपी में 27 पीपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग के आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

UP PPS Transfer List 2025: यूपी में 27 पीपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग के आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट up-pps-officers-transfer-list-2025-provincial-police-service-lucknow-varanasi-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP PPS Transfer List 2025: यूपी में 27 पीपीएस अधिकारियों का तबादला, गृह विभाग के आदेश जारी, देखें पूरी लिस्ट

रिपोर्ट: आलोक शर्मा

UP PPS Transfer List 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 27 पीपीएस (Provincial Police Service) अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

Advertisment

इस लिस्ट में कई जनपदों के पुलिस उपाधीक्षक (DSP) और सहायक सेनानायक जैसे महत्वपूर्ण पदों पर तैनात अधिकारियों के नाम शामिल हैं। यह आदेश प्रदेश के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया है।

[caption id="attachment_823679" align="alignnone" width="810"]UP PPS Transfer List 2025 one UP PPS Transfer List 2025 one[/caption]

तबादले की अहम बातें:

  • जिन अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें से कई पहले नक्सल प्रभावित, अतिसंवेदनशील क्षेत्रों या मुख्यालय में विशेष डेस्क पर कार्यरत थे।

  • ट्रांसफर लिस्ट में सुरक्षा, इंटेलिजेंस, जेल, महानगर और फील्ड पोस्टिंग वाले अधिकारी शामिल हैं।

  • कुछ अधिकारियों को सीधी फील्ड पोस्टिंग मिली है, वहीं कुछ को मुख्यालय से जिला स्तर पर भेजा गया है।

  • [caption id="attachment_823684" align="alignnone" width="960"]UP PPS Transfer List 2025 two UP PPS Transfer List 2025 two[/caption]

    कुछ प्रमुख तबादले:

    अधिकारी का नामपूर्व तैनातीनई तैनाती
    वंदन सिंह-1पुलिस उपाधीक्षक, अमेठीपीएसी पीठौरागढ़, सुल्तानपुर
    अजय कुमार पाठकसहायक पुलिस आयुक्त (सुरक्षा), वाराणसीपुलिस उपाधीक्षक, पीएसी जालौन
    नंदन सिंह मखूलीपुलिस उपाधीक्षक, रेलवेज़, आगरासतर्कता अधिकारी, लखनऊ
    गगन कुमारपुलिस उपाधीक्षक, संभलआरटीसीपीसी प्रयागराज
    अजय कुमार राय-1पुलिस उपाधीक्षक, चित्रकूटसाइबर सेल गोंडा
    सुरेंद्र नाथ यादवपुलिस उपाधीक्षक, प्रयागराजस्टाफ ऑफिसर, मुख्यालय
    अमित चौरसियापुलिस उपाधीक्षक, शाहजहांपुरसहायक आयुक्त, कानपुर
    अनील प्रताप सिंहसहायक आयुक्त, प्रयागराजपीएसी लखनऊ
    सौरभ आलमसहायक सेनानायक, पीएसी कानपुरपुलिस उपाधीक्षक, रेलवेज़ झांसी
    अंकित कुमार-1सुरक्षा मुख्यालय, हरदोईसहायक आयुक्त, लखनऊ

    ट्रांसफर के पीछे कारण:

    सूत्रों के मुताबिक, यह ट्रांसफर प्रक्रिया कार्यदक्षता, क्षेत्रीय आवश्यकताओं और प्रशासनिक संतुलन को ध्यान में रखते हुए की गई है। साथ ही कुछ अधिकारियों को नई जिम्मेदारियों के साथ फील्ड में अनुभव देने के उद्देश्य से बदला गया है।

    यह भी पढ़ें : UP के राज्य सूचना आयुक्त का निधन: गुरुवार दफ्तर से फाइलें निपटाकर घर पहुंचे थे गिरजेश चौधरी, कार्यक्रम में आया हार्टअटैक

Advertisment
UP PPS Officers Transfer List 2025 Provincial Police Service lucknow varanasi hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें