Advertisment

UP Power Cut: यूपी में बिजली कटौती से हाहाकार, 20 हजार घरों में संकट, सिंतबर में होगी बिजली दरों में बढ़ोतरी

Power Cut:  उत्तर प्रदेश इस वक्त भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। मौसम विभाग ने 17 जून के बाद प्रदेश के पूरब और पश्चिमी हिस्से में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के कर्क रेखा पर स्थित शहर सबसे ज्यादा गर्मी की मार से तबाह हैं।

author-image
anurag dubey
UP Power Cut: यूपी में बिजली कटौती से हाहाकार, 20 हजार घरों में संकट, सिंतबर में होगी बिजली दरों में बढ़ोतरी

हाइलाइट्स 

  • 17 जून के बाद प्रदेश के पूरब और पश्चिमी हिस्से में बारिश की संभावना
  • सितंबर माह से पूरे प्रदेश में 30 प्रतिशत बिजली दरों बढ़ोतरी
  • कर्क रेखा वाले गर्मी से सबसे ज्यादा परेशान
Advertisment

Power Cut:  उत्तर प्रदेश इस वक्त भीषण गर्मी की मार झेल रहा है। मौसम विभाग ने 17 जून के बाद प्रदेश के पूरब और पश्चिमी हिस्से में बारिश की संभावना जताई है। प्रदेश के कर्क रेखा पर स्थित शहर सबसे ज्यादा गर्मी की मार से तबाह हैं। इसी के साथ प्रदेश में बिजली की कटौती भी चरम पर है और सरकार सितंबर माह से पूरे प्रदेश में 30 प्रतिशत बिजली दरों बढ़ोतरी करने जा रही है।

20 हजार से अधिक घरों में बिजली का संकट

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जिले गोरखपुर में करीब 20 हजार से अधिक घरों में बिजली का संकट मडरा रहा है। बताया जा रहा है कि फर्टिलाइजर के पास सेतु निगम की खोदाई में 33 हजार वोल्ट की लाइन का भूमिगत केबल कट गया। इस कारण राप्तीनगर न्यू उपकेंद्र बंद हो गया। जिसके कारण कई इलाकों में 16 घंटे के अधिक समय से बिजली नहीं आई है।

चिपचिपी गर्मी से उपभोक्ता परेशान, नहीं मिला समाधान

स्थानीय निवासियों का कहना है 16 घंटे से बिजली नहीं आई है, जिसके पास जेनरेटर है वो तो उसका उपयोग कर के लाइट का आनंद ले रहा है पर जिसके पास व्यवस्था नहीं है वो तो परेशान हो रहा है, अब लोगों के सब्र का बांध टूट रहा है। लोगों का इन्वर्टर बैठ चुका है। एक-दो बार बिजली आई भी तो इतना कम वोल्टेज था कि मजबूरी में सभी उपकरणों को बंद करना पड़ा। लोगों का कहना है कि ऐसा लग ही नहीं रहा है कि हम सीएम के शहर से हैं। यह पूरी तरह लापरवाही का मामला है। कोई भी अधिकारी जवाब नहीं दे रहा है।

Advertisment

सितंबर से होगी बिजली दरों में बढ़ोतरी

बिजली वितरण कंपनियों द्वारा प्रस्तुत संशोधित वार्षिक राजस्व आवश्यकता (एआरआर) प्रस्तावों को हाल ही में स्वीकार किए जाने के बाद होगी। संशोधित एआरआर चालू वित्त वर्ष के लिए 19,600 करोड़ रुपये का बढ़ा हुआ घाटा है – जो पहले के 10,000 करोड़ रुपये के अनुमान से अधिक है। इस घाटे की भरपाई के लिए बिजली कंपनियों ने बिजली दरों में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव रखा है। अगर नई दरें स्वीकृत होती हैं, तो सितंबर से लागू होने की उम्मीद है।

Sasur-Damad Kand: गाजीपुर में अब ससुर कांड, दामाद फरार, पुलिस के हाथ खाली, खौफ में मर्द समाज, सामने आया ये मामला 

Sonam Raghuvanshi: उत्तर प्रदेश में हर दिन कुछ ना कुछ ऐसा हो रहा जिसको सुनने के बाद अपने व्यक्ति अपने आप से सवाल करने बैठ जाए, मेरठ का नीला ड्रम कांड या फिर, सास का दामाद के साथ भाग जाना हो, मर्द समाज के लोगों में खौफ़ तेजी से बढ़ने लगा है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisment
Gorakhpur Latest News Gorakhpur news Gorakhpur News in Hindi gorakhpur-city-general Gorakhpur Samachar Raptinagar power outage cable c
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें