UP Roads Pothole-Free: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर उत्तरप्रदेश में 15 नवंबर तक सड़कों को गड्ढामुक्त (Pothole-Free Roads) किया जाना वाला है जहां परउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश जारी किए है।
जानें क्या बोले सीएम योगी
आपको बताते चलें कि, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने राजधानी लखनऊ में आगामी आठ अक्टूबर से आयोजित भारतीय सड़क कांग्रेस (Indian Road Congress) के 81वें अधिवेशन की तैयारियों की समीक्षा भी की. बयान के मुताबिक, बैठक में सीएम योगी ने कहा कि बेहतर ‘कनेक्टिविटी’ प्रगति का माध्यम होती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मार्गदर्शन में विगत पांच वर्ष में इस क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हुआ है। यहां पर सीएम योगी ने कहा कि, कोई व्यक्ति गांव में रहता हो या फिर मेट्रो सिटी में, अच्छी सड़कें, बेहतर कनेक्टिविटी उसका अधिकार है. यह सुनिश्चित किया जाए कि सड़क निर्माण की परियोजनाएं समय पर पूरी हों. समय-समय पर इनके गुणवत्ता की जांच की जाए।
इन परियोजना पर काम के निर्देश
आपको बताते चलें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीडब्ल्यूडी (PWD), नगर विकास, सिंचाई, आवास एवं शहरी नियोजन, ग्राम्य विकास, ग्रामीण अभियंत्रण, गन्ना विकास विभाग, औद्योगिक विकास विभाग सहित सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभाग इस संबंध में व्यापक कार्ययोजना तैयार करें। इसे लेकर आगे योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, सड़क निर्माण के साथ-साथ उसके रखरखाव का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए. समय-समय पर सड़कों की मरम्मत किया जाना भी जरूरी होता है।