Advertisment

UP JEECUP Counselling Date 2025: 27 जून से शुरू होगी यूपी पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग, जानें पूरा शेड्यूल और फीस डिटेल

Uttar Pradesh (UP) Polytechnic JEECUP 2025 Counselling Date Update; उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक एडमिशन के लिए JEECUP 2025 काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया गया है

author-image
Shaurya Verma
UP Polytechnic JEECUP 2025 Counselling Date Schedule Update zxc

हाइलाइट्स

  • 27 जून से शुरू होगी यूपी पॉलिटेक्निक काउंसिलिंग
  • JEECUP 2025 की काउंसिलिंग होगी 5 राउंड में
  • काउंसिलिंग शुल्क कुल ₹3250 जमा करना अनिवार्य
Advertisment

UP JEECUP Counselling Date 2025: उत्तर प्रदेश प्राविधिक शिक्षा निदेशालय ने यूपी पॉलिटेक्निक एडमिशन प्रक्रिया के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दी है। 27 जून 2025 से काउंसिलिंग रजिस्ट्रेशन की शुरुआत होगी, जो 2 जुलाई 2025 तक चलेगा। एडमिशन प्रक्रिया 5 राउंड में पूरी की जाएगी।

उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। यह प्रक्रिया उन छात्रों के लिए है, जिन्होंने JEECUP 2025 (उत्तर प्रदेश पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा) पास की है।

पहला राउंड का शेड्यूल

च्वाइस फिलिंग (यूपी राज्य के लिए): 27 जून – 2 जुलाई

सीट अलॉटमेंट: 3 जुलाई

फ्रीज/फ्लोट विकल्प और फीस जमा: 4 – 6 जुलाई

दस्तावेज़ सत्यापन (केवल फ्रीज उम्मीदवारों के लिए): 4 – 7 जुलाई (शाम 6 बजे तक)

Advertisment

सीट विड्रॉ की आखिरी तारीख: 8 जुलाई

दूसरा राउंड का शेड्यूल

च्वाइस फिलिंग (यूपी राज्य के लिए): 9 – 11 जुलाई

सीट अलॉटमेंट: 12 जुलाई

फ्रीज/फ्लोट विकल्प और फीस जमा: 13 – 15 जुलाई

दस्तावेज़ सत्यापन (फ्रीज उम्मीदवारों के लिए): 14 – 16 जुलाई

सीट विड्रॉ की तारीख: 17 जुलाई

तीसरा, चौथा और पांचवां राउंड

up jeecup counselling raund 3

up jeecup counselling raund 4 and 5

तीसरा राउंड (केवल यूपी के छात्रों के लिए): 18 जुलाई – 1 अगस्त

चौथा राउंड (सभी राज्यों के लिए): 28 जुलाई – 5 अगस्त

पांचवां राउंड (सभी राज्यों के लिए): 6 – 14 अगस्त

काउंसिलिंग शुल्क

सीट फ्रीज/फ्लोट शुल्क: ₹3000

सीट एक्सेप्टेंस शुल्क: ₹250

कुल भुगतान: ₹3250

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें। 

Deoria Constable Resignation: देवरिया में पिता संग रिक्रूट पहुंचा SP ऑफिस, कर दी ये मांग, ‘सुबह चार बजे नहीं उठ सकता’

UP Constable Resignation Deoria training news zxc

उत्तर प्रदेश पुलिस में हाल ही में एक रिक्रूट ने अजीबोगरीब कारण से इस्तीफा देने की पेशकश कर दी। यह अनोखा मामला देवरिया का है, जहां ज्वॉइंट ट्रेनिंग कोर्स (JTC) के दौरान गाजीपुर निवासी सोमवार को अपने पिता के साथ देवरिया एसपी कार्यालय पहुंच गया।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

Advertisment
UP JEECUP Counselling Date 2025: UP Polytechnic JEECUP 2025 Counselling Date Schedule Update JEECUP 2025 Counselling UP Polytechnic Counselling Date
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें