UP Politics On Aazam Khan : इस वक्त की बड़ी चर्चा सामने आ रही है जहां पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान और नेता शिवपाल यादव की मुलाकात सुर्खियों में आई है जहां पर आजम खान का बयान सामने आया है।
जानें क्या बोले सपा नेता आजम
इस मुलाकात पर मीडिया द्वारा पूछे सवाल पर नेता आजम खान ने कहा कि, मेरी उनसे मुलाकात पहले भी हुई है और आगे भी होगी। मैंने अब तक एक रेखा खींच रखी थी, किसी दूसरी कश्ती की तरफ देखा नहीं था। सलाम दुआ सबसे रहनी चाहिए और चाय-नाश्ता से किसी को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए। सब चाय नाश्ता कर सकते तो मैं नहीं कर सकता?पहले कोई माकूल कश्ती सामने आए। अभी मेरा जहाज ही काफी है।
मेरी उनसे मुलाकात पहले भी हुई है और आगे भी होगी। मैंने अब तक एक रेखा खींच रखी थी, किसी दूसरी कश्ती की तरफ देखा नहीं था। सलाम दुआ सबसे रहनी चाहिए और चाय-नाश्ता से किसी को ऐतराज़ नहीं होना चाहिए। सब चाय नाश्ता कर सकते तो मैं नहीं कर सकता?:शिवपाल यादव से मुलाकात पर सपा नेता आज़म खान pic.twitter.com/JKB5wWMewv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 24, 2022