Copper Price Hike: जोरदार मांग से तांबा कीमतों में तेजी

नयी दिल्ली। Copper Price Hikeइस वक्त की बडी़ खबर तांबे की बढ़ती खपत को लेकर सामने आई है। जहां मजबूत हाजिर मांग के बीच वायदा कारोबार में सोमवार को तांबे का वायदा भाव 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 773.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। Copper Price Hike
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में तांबे का मई माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 1.90 रुपये या 0.25 प्रतिशत की तेजी के साथ 773.50 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया। इसमें 2,097 लॉट के लिए कारोबार हुआ।बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से तांबा वायदा कीमतों में तेजी आई।Copper Price Hike
Share This
0 Comments