Advertisment

UP Politics: आंबेडकर के जरिए मिशन दलित समाज को साधने में जुटी बीजेपी, 2027 में विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने की तैयारी

Uttar Pradesh (UP) BJP Mission 2027Update; उत्तर प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव में 2 साल का अभी समय हो पर प्रदेश में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है

author-image
anurag dubey
UP Politics: आंबेडकर के जरिए मिशन दलित समाज को साधने में जुटी बीजेपी, 2027 में विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने की तैयारी
हाइलाइट्स 
  • दलित समाज को साधने में जुटी बीजेपी
  • 2027 में विपक्ष के नैरेटिव को तोड़ने की तैयारी
  • लोकसभा का चुनाव जख्म बीजेपी को है याद 
Advertisment

UP Politics: उत्तर प्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव में 2 साल का अभी समय हो पर प्रदेश में चुनावी सुगबुगाहट तेज हो गई है। सरकार और विपक्ष दोनों अपने हिसाब से जनता का मूड नापने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। 

साल 2027 में उत्तर प्रदेश में चुनाव है। 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती को वंचित वर्गों के साथ जुड़ने के अवसर के रूप में लिया है। एक तरफ़ समाजवादी पार्टी प्रदेश के 75 जिलों की 404  विधानसभा सीटों पर साइकिल यात्रा के माध्यम से प्रदेश के हर व्यक्ति तक पहुंचने का प्रयास करेगी। 

यह भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में आज भी जारी रहेगा बारिश और आंधी दौर, फिर 4 डिग्री बढ़ेगा तापमान, 8 जिलों में अलर्ट

Advertisment

भारतीय जनता पार्टी 13 दिनों तक चलने वाले आंबेडकर जयंती का आयोजन कर रही है जिसमें मैराथन जैसी गतिविधियां शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी को इस बात का अंदेशा लग गया है कि दलित तबका बीजेपी से एक तरफ़ा खफा हो चुका है। भाजपा वंचित और अति पिछड़े वर्गों के बीच अपने विचारों को प्रसारित करने और उनकी गलतफहमियों को दूर करने की कोशिश कर रही है।

लोकसभा का चुनाव जख्म बीजेपी है याद 

2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को उत्तर प्रदेश से बड़ी उम्मीदें थीं। मगर सारी उम्मीदें बीजेपी की किसी अंधेरे सन्नाटे में विलुप्त हो गई। सबसे बड़ी बात की बीजेपी फैजाबाद सीट नहीं जीत पाई, उसको 33 सीटों पर संतोष करना पड़ा, वहीं देश में सबसे बड़ी पार्टी समाजवादी पार्टी बनकर उभरी थी, जिसको 36 सीटें आई और कांग्रेस को 6 सीटे तो RLD  ने 2 सीटें जीतीं।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) आंबेडकर जयंती के अवसर पर 15 से 25 अप्रैल तक दलित बस्तियों में विशेष अभियान चलाएगी। इस दौरान वे कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) को आरक्षण और संविधान के मुद्दों पर घेरने का प्रयास करेंगी। साथ ही, भाजपा मोदी और योगी सरकार द्वारा दलितों के लिए किए गए कार्यों को भी उजागर करेगी।

Advertisment

भाजपा का कांग्रेस पर हमला

भाजपा यह भी बताएगी कि कैसे कांग्रेस ने 1952 में डॉ. आंबेडकर को हराया था और 1954 के उपचुनाव में उनके निजी सहायक को उनके खिलाफ खड़ा किया था। उस समय प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने भी बाबा साहेब के खिलाफ प्रचार किया था।

दलितों का प्रभाव

उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों में से 84 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं, जबकि 2 सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं। इसके अलावा, 50 जिलों की करीब 300 सीटों पर दलित मतदाता प्रभावशाली भूमिका में हैं। प्रदेश के 20 जिले ऐसे हैं जहां 25 प्रतिशत से ज्यादा एससी-एसटी की आबादी है। करीब 100 से अधिक ऐसी सीटें हैं जहां पांच से 10 प्रतिशत एससी मतदाता जिधर वोट करते हैं, उसी पार्टी का पलड़ा भारी हो जाता है।

भाजपा की रणनीति

भाजपा मिशन 2027 के लिए वंचित समाज के वोटबैंक में सेंधमारी करने की कोशिश कर रही है। इस अभियान के माध्यम से वे दलित वर्ग को अपने पक्ष में करने का प्रयास करेंगी।

Advertisment

Hajj Yatra 2025 Rules: अब 12 से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे हज, सऊदी अरब ने नहीं जारी किया वीजा

हर साल मुस्लिम समाज के लोग अपने पैगंबर के दीदार के लिए हज़ की यात्रा पर जाते हैं। मगर अब उसमें भी अब पाबंदियां लगती नजर आ रही है। अब 12 से कम उम्र वाले बच्चे अब हज यात्रा के लिए सऊदी अरब नहीं जा सकेंगे। सऊदी अरब सरकार ने आदेश जारी किया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

bjp UP TOP uttar pradesh news UP Politics UP Hindi News up latest news ambedkar jayanti Mission 2027 Vidhab Sabha Election
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें