हाइलाइट्स
- कॉन्स्टेबल के 19,220 और सब इंस्पेक्टर के 4,543 पदों पर भर्ती
- भर्ती बोर्ड अगले सप्ताह इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है
- ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती में आवेदन का अवसर मिलेगा
UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमा बड़े स्तर पर पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा है, जिसमें बड़े पैमाने पर पुलिस की भर्ती होने वाली है। DGP मुख्यालय ने हाल ही में पुलिस भर्ती बोर्ड को कॉन्स्टेबल के 19,220 और सब इंस्पेक्टर के 4,543 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेज दिया है।
पुलिस भर्ती में ऐज लिमिट में तीन वर्ष की छूट
जानकारी यह सामने आ रही है कि भर्ती बोर्ड अगले सप्ताह इन पदों के लिए विज्ञापन जारी कर सकता है। हाल ही में हुई कैबिनेट की बैठक में पुलिस भर्ती में ऐज लिमिट में तीन वर्ष की छूट को मंजूरी दे दी थी। इस भर्ती में ऐज लिमिट में तीन वर्ष की छूट में सरकार को उम्मीद है कि ज्यादा से ज्यादा अभ्यर्थियों को पुलिस भर्ती में आवेदन का अवसर मिलने वाला है। इसके साथ सरकार ने आंकड़ा जारी किया है कि इस बार भर्ती के लिए 35 लाख से अधिक आवेदन आने का अनुमान है।
यह भी पढ़ें: UP Weather: राज्य भर में हल्की बारिश के बाद फिर बढ़ेगा तापमान, आईएमडी ने जारी किया हीटवेव अलर्ट
अगले सप्ताह जारी हो सकता है भर्ती का विज्ञापन
कैबिनेट की मीटिंग के बाद अब बोर्ड भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की तैयारी में जुट गया है, अगले हफ्ते तक इस संबंध में जानकारी आने की संभावना है। विज्ञापन जारी होने के बाद अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, और चयन प्रक्रिया से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही भर्ती प्रक्रिया में कड़े मापदंड तय किए गए हैं। जिसमें सबसे पहले लिखित परीक्षा फिर फिजिकल टेस्ट के साथ चार और चरण शामिल हैं।
लगभग 5 लाख युवाओं को राहत मिलेगी
बता दें कि पुलिस भर्ती के लिए ओवरऐज हो चुके लगभग 5 लाख युवाओं को राहत मिलेगी प्रदेश सरकार ने सब-इंस्पेक्टर और समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए एज लिमिट में 3 साल छूट देने की घोषणा की है। निर्देश में यह साफ किया गया है कि ये सिर्फ वन टाइम रेमेडी है, यानी सिर्फ एक बार के लिए दी गई छूट है। ये छूट चयन वर्ष 2020-21 से 2024-25 तक 4543 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए दी जाएगी।
Lucknow Rape Video: नाबालिग बच्ची के साथ रेप का CCTV आया सामने, मां के बगल से बच्ची को उठाकर,मेट्रो लिफ्ट के पास किया रेप
लखनऊ में एक ढाई साल की मासूम बच्ची के साथ हुई बर्बर घटना ने पूरे शहर को हिला दिया है। आरोपी दीपक वर्मा (24) को पुलिस ने 24 घंटे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें