UP Police Vacancy 2023: 52699 पदों पर सिपाहियों की नियुक्ति के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड इस संबंध में जुलाई 2023 में विज्ञापन जारी करने जा रहा है। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन हाइब्रिड मोड के आधार पर किया जाएगा। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे क्या होती है हाइब्रिड मोड परीक्षा?
कब आएगी सब-इंस्पेक्टर की भर्ती?
यूपी पुलिस में कांस्टेबल के साथ-साथ एसआई (सब-इंस्पेक्टर) की भी भर्ती होने वाली है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि, सिपाहियों के साथ सब इंस्पेक्टर के खाली पड़े पदों को भरने के लिए भी जल्द नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है। हालांकि, इस संबंध में अभी कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं किया गया है। इसलिए उम्मीदवारों को सटीक जानकारी के लिए वे UPPRPB के ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें, जिससे सही अपडेट मिल सके।
क्या होती है हाइब्रिड मोड परीक्षा?
हाइब्रिड मोड में आयोजित होने वाली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों को क्वैश्चन पेपर ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। जबकि अभ्यर्थियों को प्रश्न के उत्तर ऑफलाइन मोड में यानी कांपी पर लिखने होंगे। UPPRPB ने यह फैसला भर्ती परीक्षा के दौरान होने होने वाली धांधली से बचाव के लिए लिया है।
यह UPPRPB के द्वारा धांधली से बचाव के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। यह प्रदेश में प्रतियोगिता परीक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। एक बार फिर से बता दें कि अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे वहीं प्रश्न का उत्तर ऑफलाइन मोड में यानी पेपर पर लिखने होंगे।
यह भी पढ़ें
Maharashtra News: अकोला में गोदाम से सिगरेट चोरी करने वाले चार आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला
CG Government Employees Strike: शासकीय कर्मचारी करेंगे आंदोलन, अनिश्चितकालीन हड़ताल भी
Russia Wagner Army: रूस में नहीं होगा तख्तापलट, देश छोड़ बेलारूस जाएगी वैगनर सेना