हाइलाइट्स
- यूपी में दरोगा के 4543 पदों पर सीधी भर्ती शुरू
- प्लाटून कमांडरों के पदों के लिए की जा रही है
- 12 अगस्त से शुरू हो चुके हैं आवेदन
UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने प्रदेश में उपनिरीक्षक (SI) के हजारों पदों पर सीधी भर्ती की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। यह भर्ती उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस, पीएसी प्लाटून कमांडर, विशेष सुरक्षा बल (SSF) प्लाटून कमांडर और पीएसी महिला वाहिनी के प्लाटून कमांडरों के पदों के लिए की जा रही है।
कुल पदों का विवरण
-
उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस (Civil Police SI) – 4242 पद
-
पीएसी प्लाटून कमांडर – 135 पद
-
विशेष सुरक्षा बल (SSF) प्लाटून कमांडर – 60 पद
-
पीएसी महिला वाहिनी प्लाटून कमांडर – 106 पद
कुल पद – 4543
महत्वपूर्ण तिथियां
-
ऑनलाइन आवेदन शुरू: 12 अगस्त 2025
-
आवेदन की अंतिम तिथि: 11 सितंबर 2025
-
शुल्क समायोजन की अंतिम तिथि: 13 सितंबर 2025
आवेदन शुल्क
सभी वर्गों के अभ्यर्थियों के लिए समान आवेदन शुल्क लागू होगा, जिसकी जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है। सभी वर्गों को 3 वर्ष की विशेष आयु सीमा छूट दी जाएगी।
भर्ती प्रक्रिया
भर्ती में कई चरण शामिल होंगे —
-
लिखित परीक्षा
-
अभिलेख सत्यापन (Document Verification)
-
शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
-
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन, लाइव फोटो, फिंगरप्रिंट और आईरिस स्कैन अनिवार्य होंगे। आधार आधारित KYC की भी जाएगी।
महत्वपूर्ण निर्देश
-
शारीरिक दक्षता परीक्षा में स्टेरॉयड, उत्तेजक या नशीले पदार्थ का सेवन सख्त वर्जित है।
-
उल्लंघन करने पर उम्मीदवार का आवेदन तुरंत निरस्त किया जाएगा और कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।
कैसे करें आवेदन
-
आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाएं।
-
वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) करें।
-
आवेदन पत्र भरें, फोटो लाइव क्लिक करवाएं और शुल्क जमा करें।
-
फाइनल सबमिशन से पहले सभी जानकारी जांच लें।
Old Age Pension Scheme: बुजुर्गों को CM योगी का तोहफा, बढ़ाया वृद्धावस्था पेंशन का दायरा,67 लाख लोगों को देने का लक्ष्य
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 2025-26 की पहली तिमाही में 61 लाख लाभार्थियों को वृद्धावस्था पेंशन सहायता प्रदान करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है जिसके बाद राज्य सरकार ने इस लक्ष्य को बढ़ाकर 67.50 लाख लाभार्थियों तक कर दिया है, मंगलवार को एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें