/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Police-Recruitment-60244-Constable-Appointment-Amit-Shah-give-appointment-letter.webp)
रिपोर्ट- आलोक राय
हाइलाइट्स
- लखनऊ में 15 जून को 60,244 सिपाहियों को नियुक्ति
- अमित शाह और योगी आदित्यनाथ देंगे नियुक्ति पत्र
- यूपी पुलिस में पहली बार 12,048 महिला सिपाही चयनित
UP Police Recruitment: लखनऊ में 15 जून को एक ऐतिहासिक और भव्य कार्यक्रम होने जा रहा है, जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित 60,244 नव नियुक्त सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे।
डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होगा आयोजन
यह समारोह लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में प्रदेश के डीजीपी राजीव कृष्ण और पुलिस भर्ती बोर्ड के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
गृह मंत्री अमित शाह के लखनऊ दौरे को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम स्थल और आसपास के क्षेत्रों में भारी पुलिस बल तैनात रहेगा ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
मिशन रोजगार की बड़ी उपलब्धि
यह नियुक्ति पत्र वितरण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार का हिस्सा है, जिसके तहत प्रदेश में पारदर्शी और निष्पक्ष प्रक्रिया से पिछले 8 वर्षों में 8.50 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी मिली है।
इस बार नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती की गई है, जिसमें 12,048 महिलाएं भी चयनित हुई हैं। यह पहली बार है जब किसी सुरक्षा बल में इतनी बड़ी संख्या में महिलाओं को नियुक्ति पत्र मिलने जा रहा है।
परीक्षा और चयन प्रक्रिया
प्रदेश भर में 67 जनपदों में 1174 अविवादित परीक्षा केंद्रों पर भर्ती परीक्षा का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था। पारदर्शी व्यवस्था और पुलिस प्रशासन के सहयोग से यह पूरी प्रक्रिया निष्पक्ष तरीके से संपन्न की गई।
Meerut News: मेरठ में BJP नेता के बच्चों के अपहरण की कोशिश, हरियाणा नंबर की कार से आए थे बदमाश, CCTV में कैद वारदात
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Meerut-attempt-to-kidnap-BJP-leader-children-Haryana-registered-alto-news-750x472.webp)
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में शनिवार 14 जून को शास्त्रीनगर सेक्टर-2 में भाजपा नेता अमित कुमार के दो बच्चों के अपहरण की कोशिश का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हरियाणा नंबर की सफेद ऑल्टो कार से आए बदमाशों ने घर के... पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें