Advertisment

UP Police New Arrest Rules: उत्तर प्रदेश में गिरफ्तारी के नियमों में बदलाव, अब CBI-ED स्टाइल में होगी कार्रवाई

UP Police New Arrest Rules: उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तारी और तलाशी की प्रक्रिया को पारदर्शी और जवाबदेह बनाने के लिए CBI-ED जैसी जांच एजेंसियों की कार्यशैली अपनाई है।

author-image
Shaurya Verma
UP Police New Arrest Rules CBI ED hindi news zxc

हाइसाइट्स

  • यूपी पुलिस में गिरफ्तारी के नियमों में बड़ा बदलाव
  • गिरफ्तारी मेमो में अब कारण और दो गवाह अनिवार्य
  • IIF-III फॉर्म से गिरफ्तारी प्रक्रिया होगी डिजिटल 
Advertisment

रिपोर्ट -  आलोक राय 

UP Police New Arrest Rules: उत्तर प्रदेश पुलिस में अब गिरफ्तारी और तलाशी की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और जवाबदेह होगी। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) राजीव कृष्णा ने एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए CBI और ED जैसी जांच एजेंसियों की प्रक्रिया को अपनाने का निर्देश दिया है। यह फैसला इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश और सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के दिशा-निर्देशों के बाद लिया गया है। 

publive-image

publive-image

गिरफ्तारी के नियमों में क्या होंगे बड़े बदलाव? (UP Police New Arrest Rules)

अब यूपी पुलिसगिरफ्तारी के समय कारण स्पष्ट रूप से बताएगी।

एक नामित अधिकारी की जिम्मेदारी तय होगी, जो गिरफ्तारी के लिए जवाबदेह होगा।

Advertisment

गिरफ्तारी मेमो में कारण स्पष्ट होगा और उस पर दो स्वतंत्र गवाहों के हस्ताक्षर अनिवार्य होंगे।

बरामद वस्तुएं स्पष्ट रूप से दर्ज की जाएंगी और संबंधित विवरण कंट्रोल रूम में तुरंत अपडेट किया जाएगा।

प्रत्येक जिले में एक नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नियुक्त किया जाएगा जो इस प्रक्रिया की निगरानी करेगा।

Advertisment

सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के निर्देशों पर आधारित

उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय से जारी परिपत्र संख्या 2.5/2025 के अनुसार, गिरफ्तारी प्रक्रिया में CrPC की धारा 50 और 50A तथा BNSS 2023 की धारा 47 और 48 का पूर्ण अनुपालन किया जाएगा।

धारा 47 गिरफ्तारी का कारण और ज़मानत का अधिकार

बिना वारंट गिरफ्तारी की स्थिति में व्यक्ति को तुरंत कारण बताना होगा।

यदि गिरफ्तारी नॉन-बेलेबल अपराध (Non Bailable Crime) में नहीं है, तो ज़मानत की जानकारी दी जाएगी।

धारा 48 सूचना देने की बाध्यता

गिरफ्तार व्यक्ति के रिश्तेदार, मित्र या नामित व्यक्ति को गिरफ्तारी और स्थान की सूचना दी जाएगी।

Advertisment

संबंधित पुलिस स्टेशन के रजिस्टर में इस सूचना की प्रविष्टि की जाएगी।

मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेगा कि इन प्रावधानों का पालन किया गया है।

अब IIF-III फॉर्म से गिरफ्तारी विवरण

सीसीटीएनएस सॉफ्टवेयर के अंतर्गत अब IIF-III फॉर्म संख्या 6 का उपयोग किया जाएगा, जिसे गिरफ्तारी के बाद अपडेट कर सिस्टम में जनरेट किया जाएगा। इससे पूरे राज्य में गिरफ्तारी की प्रक्रिया का डिजिटलीकरण होगा और किसी भी तरह की मनमानी को रोका जा सकेगा।

हाईकोर्ट ने क्यों जताई थी नाराज़गी?

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने क्रिमिनल मिस. रिट पिटीशन संख्या 934/2025 मंजीत सिंह बनाम उत्तर प्रदेश राज्य में गिरफ्तारी प्रक्रिया में CrPC और BNSS के प्रावधानों के उल्लंघन पर नाराज़गी जताई थी। कोर्ट ने पाया कि गिरफ्तारी मेमो में गिरफ्तारी का कारण नहीं बताया गया, और न्यायिक रिमांड के समय विधिक सहायता का भी प्रयास नहीं किया गया। परिणामस्वरूप कोर्ट ने गिरफ्तारी को अवैध घोषित कर दिया।

CBI-ED स्टाइल में काम करेगी अब यूपी पुलिस

इस नए दिशा-निर्देश के तहत अब उत्तर प्रदेश पुलिस CBI और ED की तरह प्रोफेशनल और ट्रांसपेरेंट तरीकों से गिरफ्तारी करेगी। इससे आम जनता में पुलिस की छवि में सुधार होगा और नागरिक अधिकारों की रक्षा भी सुनिश्चित होगी  

UP School Merger: योगी सरकार का बड़ा फैसला! प्रदेश में 3 हजार स्कूलों का नहीं होगा विलय 

_UP Primary School Merger cancel Yogi Sarkar big decision hindi news update zxc

उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा से जुड़ी एक बड़ी और अहम खबर सामने आई है। योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में चल रही प्राथमिक स्कूलों के विलय (पेयरिंग) प्रक्रिया को लेकर बड़ा फैसला लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

cbi ED Allahabad High Court UP Police New Arrest Rules UP Police Arrest Rules 2025 Rajeev Krishna DGP UP new rule in arrest in Uttar Pradesh process like CBI in UP Police High Court arrest order UP BNSS Section 47 48 UP Police new circular Uttar Pradesh arrest rules
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें