Advertisment

UP Police Leave Cancelled: यूपी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 28 अक्टूबर तक निरस्त, DGP ने जारी किया आदेश

UP Police Leave Cancelled: यूपी में डीजीपी राजीव कृष्ण के आदेश के बाद यूपी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां 16 से 28 अक्टूबर तक निरस्त कर दी गई है। ये आदेश छठ तक लागू रहेगा।

author-image
Shaurya Verma
UP Police Leave Cancelled DGP Rajeev Krishna Order Diwali Chatth hindi news zxc

हाइलाइट्स

UP पुलिसकर्मियों के अवकाश 28 अक्तूबर तक रद्द

दिवाली-छठ पर्व पर सभी रैंक के पुलिस तैनात

मिड-डे मील और बच्चों की उपस्थिति प्रोजेक्ट रैंकिंग से हटाई

UP Police Leave Cancelled: उत्तर प्रदेश (UP) में दिवाली और छठ पर्व के मद्देनजर पुलिसकर्मियों (UP Police) के अवकाश रद्द कर दिए गए हैं। डीजीपी राजीव कृष्ण ने इस संबंध में आदेश जारी किया है। इसके तहत सभी रैंक के पुलिसकर्मी 28 अक्तूबर तक छुट्टी पर नहीं जा सकेंगे। केवल विशेष परिस्थितियों में ही उच्च अधिकारियों की अनुमति पर अवकाश प्रदान किया जाएगा। यह आदेश बृहस्पतिवार से 28 अक्तूबर 2025 तक प्रभावी रहेगा।

Advertisment

पुलिस अवकाश रद्द: डीजीपी का आदेश

डीजीपी राजीव कृष्ण ने कहा कि आगामी दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए पुलिस बल पूरी तरह तैनात रहेगा। यह कदम कानून व्यवस्था और सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। प्रदेश के सभी जिलों में पुलिसकर्मी अपने-अपने ड्यूटी स्टेशनों पर ड्यूटी निभाएंगे और कोई भी अवकाश केवल विशेष अनुमति पर ही मिलेगा।

बेसिक शिक्षा विभाग को बड़ी राहत

साथ ही, उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग (UP Basic Education Department) को भी बड़ी राहत दी गई है। अब मिड-डे मील और बच्चों की उपस्थिति से संबंधित प्रोजेक्ट को सीएम डैशबोर्ड पर जिला रैंकिंग से हटा दिया गया है। हालांकि, विभागीय रैंकिंग में यह प्रोजेक्ट शामिल रहेगा।

सीएम के विशेष सचिव नवनीत सिंह चहल ने बेसिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव को पत्र भेजकर यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विभाग के अनुरोध पर यह निर्णय लिया गया है।

Advertisment

शिक्षकों को राहत

इससे पहले मिड-डे मील और बच्चों की उपस्थिति का हर दिन का अपडेट सीएम पोर्टल पर किया जा रहा था। हाल ही में बच्चों की उपस्थिति को भी प्रोजेक्ट के रूप में डैशबोर्ड में जोड़ दिया गया था। शिक्षकों का कहना है कि अक्सर डेटा अपडेट न होने की वजह से विभाग कार्रवाई करता था, जबकि शिक्षक सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं होते थे। अब सीएम डैशबोर्ड से रैंकिंग हटने के बाद उन्हें बड़ी राहत मिलेगी।

एक नजर में 

UP पुलिसकर्मियों के अवकाश 28 अक्तूबर तक निरस्त।

सभी रैंक के पुलिसकर्मी तैनात, केवल विशेष अनुमति पर अवकाश।

बेसिक शिक्षा विभाग के मिड-डे मील और बच्चों की उपस्थिति प्रोजेक्ट को सीएम डैशबोर्ड रैंकिंग से हटाया गया।

शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब उन्हें डाटा अपडेट की वजह से कार्रवाई का डर नहीं।

Advertisment

Deputy CM Brajesh Pathak Action: लगातार गैरहाजिरी पर 3 डॉक्टर बर्खास्त, काशी में प्रसव में लापरवाही, स्टाफ नर्स निलंबित

deputy-cm-brajesh-pathak-action up-health-department-doctors-nurses absence long time hindi news zxc

उत्तर प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग (UP Health Department) में लगातार गैरहाजिर रहने वाले डॉक्टरों और लापरवाह स्टाफ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिए हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

UP Police Leave Cancelled: Uttar Pradesh Police leave cancelled Diwali Chhath police duty UP Basic Education Department Mid-day meal rankings removed Child attendance project DGP Rajiv Krishna orders CM dashboard changes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें