Advertisment

UP IPS Transfer 2025: यूपी में 16 IPS अधिकारियों के ट्रांसफर, कई जिलों में नए एसपी की नियुक्ति, देखें लिस्ट

UP IPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने SP Transfer in UP 2025 के तहत पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। इस तबादला सूची में 16 आईपीएस अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिनमें कई जिलों के एसएसपी और एसपी शामिल हैं।

author-image
Shaurya Verma
up-police-IPS transfer-list-2025-ips-sp-posting hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में बड़े स्तर पर SP Transfer in UP 2025
  • आज़मगढ़, अलीगढ़, उन्नाव समेत कई जिलों में नए कप्तान
  • हेमराज मीना, विक्रांत वीर DGP ऑफिस से अटैच
Advertisment

UP IPS Transfer 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल करते हुए SP Transfer in UP 2025 के तहत कई आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है। इस सूची में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) और पुलिस अधीक्षक (SP) स्तर के कई अधिकारी शामिल हैं। तबादलों के बाद अब आज़मगढ़, उन्नाव, देवरिया, अलीगढ़, हरदोई, सोनभद्र, प्रतापगढ़, कुशीनगर, अम्बेडकरनगर और औरैया जैसे जिलों में नए पुलिस कप्तान तैनात किए गए हैं।

publive-image

यूपी में तबादला सूची (UP Police Transfer List 2025)

क्रमांकअधिकारी का नामवर्तमान पदनया पद
1श्री हेमराज मीना, IPS-RR-2012SSP आजमगढ़SP सम्बद्ध, मुख्यालय DGP कार्यालय
2श्री संतोष कुमार मिश्रा, IPS-RR-2012SP कुशीनगरSP सम्बद्ध, मुख्यालय DGP कार्यालय
3श्री जय प्रकाश सिंह, IPS-SPS-2013SP सुरक्षा लखनऊSP उन्नाव
4श्री संजीव सुमन, IPS-RR-2014SSP अलीगढ़SP देवरिया
5श्री विक्रान्त वीर, IPS-RR-2014SP देवरियाSP सम्बद्ध, मुख्यालय DGP कार्यालय
6श्री नीरज कुमार जादौन, IPS-RR-2015SP हरदोईSSP अलीगढ़
7श्री अशोक कुमार मीना, IPS-RR-2015SP सोनभद्रSP हरदोई
8श्री अभिषेक वर्मा, IPS-RR-2016SP रेलवे आगराSP सोनभद्र
9श्री दीपक भूकर, IPS-RR-2016SP उन्नावSP प्रतापगढ़
10डॉ. अनिल कुमार II, IPS-RR-2016SP प्रतापगढ़SSP आजमगढ़
11श्री केशव कुमार, IPS-RR-2017SP अम्बेडकरनगरSP कुशीनगर
12श्री अभिजीत आर. शंकर, IPS-RR-2018SP औरैयाSP अम्बेडकरनगर
13श्री अभिषेक भारती, IPS-RR-2018DCP प्रयागराजSP औरैया
14श्री मनीष कुमार शांडिल्य, IPS-RR-2018सेनानायक, 04 वाहिनी PAC प्रयागराजDCP प्रयागराज
15श्री अनिल कुमार झा, IPS-SPSSP/ASP बलियाSP रेलवे आगरा
16श्री सर्वेश कुमार मिश्रा, IPS-SPSसेनानायक 27वीं वाहिनी PAC सीतापुरसेनानायक, 04 वाहिनी PAC प्रयागराज

तबादले से जुड़े बड़े अपडेट

हेमराज मीना और संतोष मिश्रा को DGP ऑफिस से अटैच किया गया है।

जयप्रकाश सिंह को SP उन्नाव बनाया गया है।

संजीव सुमन को SP देवरिया की जिम्मेदारी दी गई है।

विक्रांत वीर को DGP ऑफिस सम्बद्ध किया गया है।

नीरज कुमार जादौन बने SSP अलीगढ़।

अशोक कुमार मीना को SP हरदोई नियुक्त किया गया।

अभिषेक वर्मा, जो हापुड़ कांड में सुर्खियों में रहे थे, बने SP सोनभद्र।

दीपक भूकर को SP प्रतापगढ़ भेजा गया है।

डॉ. अनिल कुमार II बने SSP आजमगढ़।

केशव कुमार को SP कुशीनगर की जिम्मेदारी मिली।

अभिजीत आर. शंकर बने SP अम्बेडकरनगर।

अभिषेक भारती को SP औरैया नियुक्त किया गया।

मनीष शांडिल्य बने DCP प्रयागराज।

अनिल झा को SP रेलवे आगरा बनाया गया।

सर्वेश मिश्रा को सेनानायक, चौथी वाहिनी PAC प्रयागराज नियुक्त किया गया।

Rahul Gandhi Press Conference: राहुल का आरोप; वोटर लिस्ट में गड़बड़ी, कर्नाटक में नाम कटे तो महाराष्ट्र में नए जुड़े

Advertisment
Rahul Gandhi Press Conference vote-chori-hydrogen-bomb-voter-adhikar-yatra hindi news zxc
आज नई दिल्ली के इंदिरा भवन ऑडिटोरियम में राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने ‘वोट चोरी’ से जुड़े नए सबूत पेश किए और वोटर लिस्ट से नाम काटने का आरोप लगाया। राहुल ने कहा कि यह खुलासा अभी ‘हाइड्रोजन बम’ नहीं है, असली ‘हाइड्रोजन बम’ आगे आने वाला है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 
UP IPS Transfer List UP Police Transfer News 2025 SP Transfer in UP Uttar Pradesh Police Transfer Azamgarh SSP Transfer Unnao SP New Posting Aligarh SSP Neeraj Kumar Jadaun Sonbhadra SP Abhishek Verma Prayagraj DCP Manish Shandilya Kushinagar SP Keshav Kumar Deoria SP Sanjeev Suman Pratapgarh SP Deepak Bhukar Azamgarh SSP Anil Kumar II UP Police Latest News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें