/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-112-new-vehicles-police-fleet-lucknow-2025-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- यूपी-112 में शामिल होंगे 284 नए पुलिस वाहन
- कुंभ मेले की सुरक्षा के लिए बैरिकेडिंग और नेट लगेंगे
- 30 करोड़ की लागत से यूपी पुलिस होगी और सशक्त
UP Police Dial 112 New Vehilces: योगी सरकार ने आपातकालीन सेवा यूपी-112 (UP-112 Emergency Service) को और अधिक आधुनिक और फास्ट बनाने के लिए बड़ा फैसला लिया है। यूपी पुलिस (UP Police) के बेड़े में 284 नए वाहन जोड़े जाने का फैसले को मंजूरी मिल गई है। इन वाहनों की खरीद पर कुल 30 करोड़ रुपये खर्च आएगा। साथ ही सरकार ने कुंभ मेले की तैयारियों के तहत वॉटर बैरिकेडिंग और सेफ्टी नेट खरीदने के लिए मंजूरी दी है। जिस पर 3 करोड़ 63 लाख रुपये खर्च होंगे।
गृह विभाग ने दी वाहन खरीद की मंजूरी
गृह विभाग ने इन वाहनों की खरीदी के लिए मंजूरी दी है। इनमें 31 टोयोटा इनोवा क्रिस्टा (Toyota Innova Crysta), 166 महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक एस (Mahindra Scorpio Classic S) और 87 बजाज पल्सर मोटरसाइकिलें (Bajaj Pulsar Bikes) शामिल हैं। इन सभी वाहनों की खरीद पर कुल 29 करोड़ 99 लाख 12 हजार 940 रुपये खर्च किए जाएंगे।
क्या फायदा होगा यूपी पुलिस को
284 नए वाहनों के शामिल होने से यूपी-112 की रेस्पॉन्स टाइम में और सुधार होगा। यूपी पुलिस आपात स्थिति जैसे - अपराध, दुर्घटना या अन्य सहायता की जरूरत के समय सबसे तेज प्रतिक्रिया देने वाली सेवा मानी जाती है। ऐसे नए चार पहिया और दो पहिया वाहन से ग्रामीण और शहरी इलाकों में पुलिस की पहुंच और तेज हो जाएगी।
कुंभ मेले की तैयारियों के तहत सुरक्षा पर जोर
योगी सरकार ने आने वाले कुंभ मेला को ध्यान में रखते हुए जल विभाग की एक परियोजना को मंजूरी दी है। इस परियोजना के तहत नदियों और घाटों पर वॉटर बैरिकेडिंग (Water Barricading) और सेफ्टी नेट (Safety Net Installation) की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि किसी भी तरह की घटना को रोका जा सके। इस पर लगभग 3 करोड़ 63 लाख रुपये की लागत आएगी।
जनता की सुरक्षा को लेकर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की सरकार लगातार यूपी पुलिस को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर काम कर रही है। UP Police Modernization के तहत वाहन, उपकरण और सुरक्षा संसाधनों को अपग्रेड किया जा रहा है।
UP Weather Update: अगले 24 घंटे में करवट लेगा यूपी का मौसम, धुंध छाने और तापमान गिरने की संभावना
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/up-weather-news-fog-cold-rain-forecast-november-hindi-news-zxc-.webp)
उत्तर प्रदेश में फिर से मौसम बदलने वाला है। IMD ने अगले दो दिन का अपडेट जारी कर दिया है। सुबह और शाम में धुंध छाएगा। रात में तापमान गिरने की संभावना जताई है। दृष्यता कम होने की वजह से वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें