Advertisment

Encounter In UP: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, एसओ को गोली लगी, बुलेट-प्रूफ जैकेट ने बचाई जान

Encounter In UP: यूपी के गोंडा जिले में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पुलिस की गोली से ढेर हो गया।

author-image
anurag dubey
Encounter In UP: एक लाख का इनामी बदमाश ढेर, एसओ को गोली लगी, बुलेट-प्रूफ जैकेट ने बचाई जान

रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ

हाइलाइट्स

  • पुलिस को सूचना मिली कि वह सोनौली गांव के पास छिपा हुआ है
  • बुलेट-प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बाल-बाल बच गए
  • पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिए हैं
Advertisment

Encounter In UP:  यूपी के गोंडा जिले में सोमवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक लाख रुपये का इनामी बदमाश सोनू उर्फ भुर्रे पुलिस की गोली से ढेर हो गया। वहीं, इस दौरान एक गोली एसओ को भी लगी, लेकिन वे बुलेट-प्रूफ जैकेट पहने होने के कारण बाल-बाल बच गए।

मामला उमरी बेगमगंज क्षेत्र के सोनौली गांव के पास का है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने बताया कि सोनू की तलाश 24 अप्रैल को डिक्सिर गांव में चोरी के दौरान हुई हत्या के मामले में की जा रही थी। सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि वह सोनौली गांव के पास छिपा हुआ है।

जवाबी कार्रवाई में बदमाश सोनू को गोली लगी

सूचना पर पुलिस टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली। पुलिस को देख बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें एक गोली एसओ को लगी। हालांकि, बुलेट-प्रूफ जैकेट की वजह से उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई। जवाबी कार्रवाई में बदमाश सोनू को गोली लगी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Advertisment

उस पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित

सोनू उर्फ भुर्रे, निवासी कादीपुर करनैलगंज, के खिलाफ हत्या, लूट, डकैती और अन्य गंभीर धाराओं में 48 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। पुलिस ने उसे एक लाख रुपये का इनामी घोषित कर रखा था। पुलिस ने घटनास्थल से हथियार बरामद कर लिए हैं और पूरे मामले की जांच जारी है।

Moradabad Fire: मुरादाबाद के 60 गोदामों में लगी भीषण आग, लपटों से आसमान हुआ लाल,2 KM दूर से दिखा भयानक मंजर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुराने कपड़े के 60 गोदामों में भीषण आग लग गई। तेज हवा चल रही थी जिसके कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया,आग की लपटे इतनी तेज थी कि 2 किलोमीटर से भी आग की लपटे लोगों को दिखाई दे रही थीं। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
UP News UP POLICE UP News Today up live news gonda gonda crime gonda today news gonda live news gonda viral news gonda police Gonda News in Hindi Latest Gonda News in Hindi Gonda Hindi Samachar Gonda encounter
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें