/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-87.webp)
हाइलाउट्स
- उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित
- योगेंद्र और वंदना रानी बने टॉपर
- एक गांव के छह युवाओं ने पाई सफलता
UP Police Constable Result: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा 2022 के अंतिम परिणाम की घोषणा कर दी है। इस परीक्षा में महोबा के योगेंद्र सिंह ने पुरुष वर्ग में और बुलंदशहर की वंदना रानी ने महिला वर्ग में पहला स्थान हासिल किया है। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि इस बार कोई प्रतीक्षा सूची (वेटिंग लिस्ट) जारी नहीं की जाएगी। यदि मेडिकल टेस्ट के बाद कुछ उम्मीदवार नियुक्ति पर नहीं आते हैं, तो उनकी रिक्तियों को अगली भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।
पुरुष वर्ग के टॉपर्स
- योगेंद्र सिंह (महोबा)
- अब्दुल्ला अली (सुलतानपुर)
- मनीष त्रिपाठी (वाराणसी)
- अरविंद सिंह गिल (मेरठ)
- मिथिलेश भट्ट (गोरखपुर)
महिला वर्ग के टॉपर्स
- वंदना रानी (बुलंदशहर)
- दीपांशी शर्मा (बुलंदशहर)
- मोनिका बघेल (आगरा)
- दीपाली देवी (कानपुर देहात)
- पूजा (महोबा)
बोर्ड के अध्यक्ष राजीव कृष्ण ने सभी सफल उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि उम्मीदवारों की मेहनत और लगन का परिणाम है।
परिवारों ने मनाई खुशी
परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद कई उम्मीदवारों और उनके परिवारों में खुशी की लहर दौड़ गई। सुलतानपुर के सुमेरपुर सनकड़िया गांव के शिवम अग्रहरि, जो पहले से ही पीएसी में कार्यरत हैं, ने अपने छोटे भाई सत्यम अग्रहरि और बहन अंशू को इस परीक्षा की तैयारी के लिए प्रेरित किया। दोनों ने बड़े भाई के मार्गदर्शन में मेहनत करके सफलता हासिल की। इसी तरह, सुलतानपुर के मदनपुर पनियार गांव के निजामुद्दीन के दो बेटों, मो. सलमान अली और मो. सैयद शाहबाज अली का भी सिपाही पद पर चयन हुआ है। परिवार ने इस उपलब्धि पर खुशी जताई।
एक गांव के छह युवाओं ने पाई सफलता
सुलतानपुर के नौगवांतीर गांव के छह युवाओं ने भी इस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। विनोद सिंह के तीन बच्चों, खुशी सिंह, नेहा सिंह और आदर्श सिंह के साथ-साथ धर्मेंद्र सिंह, आशुतोष सिंह और उग्रसेन सिंह का भी चयन हुआ है। युवाओं ने इसे अपनी मेहनत और लगन का परिणाम बताया।
अगले चरण की तैयारी
अब चयनित उम्मीदवारों को मेडिकल टेस्ट और अन्य औपचारिकताओं से गुजरना होगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि इस बार कोई प्रतीक्षा सूची जारी नहीं की जाएगी, जिससे उम्मीदवारों को अपने भविष्य की योजना बनाने में आसानी होगी।
Up Outsourcing: यूपी में आउटसोर्सिंग पर काम करने वाली महिला कर्मियों को मिलेगा 180 दिन का मातृत्व अवकाश, नहीं कटेगा वेतन
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/image-889x559-86-750x472.webp)
up outsourcing: उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से काम करने वाली महिला कर्मचारियों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। अब राज्य में आउटसोर्सिंग कंपनियों में कार्यरत महिला कर्मियों को 180 दिन का मातृत्व अवकाश (मैटरनिटी लीव) मिलेगा और इस दौरान उनका वेतन भी नहीं कटेगा। यह नियम राज्य सरकार की ओर से जारी नई गाइडलाइन्स में शामिल किया गया है।पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें