/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Police-Commissioner-Home-Guard-Suicide-Case-Varanasi-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- वाराणसी में होमगार्ड ने की आत्महत्या
- पुलिस कमिश्नर आवास पर फांसी लगाई
- स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं वजह
Varanasi Home Guard Suicide: पुलिस कमिश्नर के आवास पर तैनात एक होमगार्ड ने रविवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसे फंदे से उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान 42 वर्षीय अमरीका पटेल उर्फ अंबिका के रूप में हुई है, जो फूलपुर थाना क्षेत्र के अमौत निवासी थे।
ड्यूटी के दौरान हुई घटना
पुलिस के अनुसार, अमरीका पटेल यूपी-112 की ड्यूटी पर पुलिस कमिश्नर आवास पर तैनात थे। उनकी शिफ्ट रविवार को सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक थी। बताया जा रहा है कि वह पिछले तीन दिनों से लगातार यहीं ड्यूटी पर थे। इस दौरान पुलिस कमिश्नर शहर से बाहर थे।
स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं वजह
प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, मृतक होमगार्ड को कुछ स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं, जो आत्महत्या का कारण हो सकती हैं। हालांकि, सटीक वजह जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है।
पोस्टमॉर्टम के बाद होगी और स्पष्टता
मृतक का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। सोमवार को शव का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा, जिसके बाद मौत के सही कारणों के बारे में पता चल सकेगा। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और परिवार से भी बातचीत की जा रही है।
Lucknow Firing: कार सवार बदमाशों ने 1 किलोमीटर तक दौड़ाया, फिर ताबड़तोड़ फायरिंग, मुरसलिन खुद स्कूटी चलाकर पहुंचा अस्पताल
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Lucknow-Gangwar-Hotel-Firing-Hospital-zxc.webp)
राजधानी लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित सर्वोदय नगर इलाके में रविवार शाम एक सनसनीखेज वारदात हुई। जहां बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। कुर्सी (बाराबंकी) निवासी होटल व्यवसायी मुरसलिन पर यह हमला उस समय हुआ जब वह होटल का सामान लेने लखनऊ आया था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें